शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय विधि, न्याय एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. सीएम ने संचार मंत्री ने प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए निवेश आकर्षित करने में सहायता करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सोलन जिला के वाकनाघाट में 300 बीघा भूमि उपलब्ध है, जहां सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट केन्द्र और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए निवेश आकर्षित करने में सहयोग का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ें: विधायक राकेश जम्वाल ने वार्षिकोत्सव में नवाजे होनहार, छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम