शिमला: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने मंगलवार शाम को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम और राज्यपाल की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद फिलहाल हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली है. मंत्रीमंडल विस्तार पर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा है. इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार पर चर्चा आगे बढ़ेगी.
इसके अलावा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र भी आने को है. इस सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष को भी चुना जाना है क्योंकि पूर्व विधानसभा स्पीकर राजीव बिंदल अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. नए स्पीकर, विधानसभा सत्र और मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अनुराग की 'अनदेखी' पर बोले CM जयराम, कहा- जो हो गया सो हो गया