शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें हिमाचल आने का निमंत्रण (CM Jairam Thakur meets Chief Minister of Assam) भी दिया. गुवाहाटी में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्य की संयुक्त दिक्कतों पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और असम में भौगौलिक परिस्थितियां करीब-करीब एक जैसी हैं. ऐसे में दोनों राज्यों की विकास संबंधी जरूरतें भी एक (CM Jairam Thakur meets Chief Minister of Assam) ही समान हैं. दोनों नेताओं ने अपने-अपने राज्यों में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की. इससे पूर्व गुवाहटी पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की राह में अब कोई अड़चन नहीं: जयराम ठाकुर