शिमला: बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले छात्रों में घबराहट होना आम बात है. 4 मार्च से 10 वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं. परीक्षाओं को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी विद्यार्थी बिना तनाव के परीक्षा में बैठें. उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन सफलता की वो कुंजी है, जिससे कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
सीएम जयराम ने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा चार मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. मैं उन सभी बच्चों को जो इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं उनको हार्दिक शुकामनाएं देता हूं.''
''मैं बच्चों से इस बात का भी आग्रह करता हूं कि परीक्षा बिना किसी तनाव के दें और लगन के साथ पढ़ाई करें, आप हमारे प्रदेश का भविष्य हैं. आप मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ें और अपने मुकाम को हासिल करें. एक बार फिर सभी बच्चों को मैं अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.''
ये भी पढ़ें: सिरमौर में अवैध खनन का भंडाफोड़, बेच दिया लाखों का बेशकीमती गेलेना पत्थर