शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली (cm jairam thakur delhi tour) दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली में विभिन्न मंत्रालयों में लंबित पड़े मामलों पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री 28 जनवरी को वापस हिमाचल लौटेंगे.
सीएम कई राजनीतिक विषयों पर भी शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात कर सकते हैं. चुनावी वर्ष (assembly election in himachal) होने के कारण मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले संगठन व सरकार में फेरबदल के क्यास भी कुछ दिनों से लग रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूपी सहित पांच राज्यों के विधानभा चुनाव के बाद ही हाईकमान हिमाचल में बदलाव पर निर्णय ले सकता है. इन पांच राज्यों के चुनाव होने तक सब सामान्य रहेगा.
ये भी पढ़ें: मंडी जहरीली शराब मामला: 2 और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, चंडीगढ़ से हुई गिरफ्तारी