शिमला: विपक्ष के लगातार उठाए जा रहे सवालों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दौरे रद्द कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. इस लिए दौरे पर विपक्ष को सवाल खड़ा करने का कोई अधिकार नहीं है लेकिन उन्होंने फिर भी आगे के कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे और वहां पर उमड़ी जनता की भारी भीड़ के बाद विपक्ष ने लगातार प्रदेश सरकार पर हमले बोले थे. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हिमाचल में कोरोना के 3375 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1153 हो गई है. प्रदेश में 13 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं.
कांगड़ा दौरे को सफल बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि लंबे अरसे के बाद उन्होंने कांगड़ा का दौरा किया है. यह दौरा महत्वपूर्ण था. इस दौरान कई शिलान्यास और उद्घाटन करने का अवसर मिला. वहीं, लोगों की समस्याओं का निपटारा किया गया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अनस्पेंड मनी को खर्च करने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना तैयार कर ली है जिसके लिए सभी जिला में डीसी की देखरेख में इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. इन पैसों को कोरोना के कारण हुए नुकसान और आर्थिक गतिविधियों को बल देने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण लंबे समय तक प्रदेश की आर्थिक विकास की गति को अवरोध लग गया था जिसे अब धीरे-धीरे गति प्रदान की जा रही है. इस दिशा में अनस्पेंड मनी प्रदेश सरकार के लिए सहायक सिद्ध होगा.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर शुरू हुआ सतौन से भटरोग सड़क का काम