ETV Bharat / city

कंगना की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 9 सितंबर को जाएंगी मुंबई : सीएम जयराम - कंगना रनौत की सुरक्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर हिमाचल सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना का 9 सितंबर को मुंबई जाने का प्लान है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कंगना की बहन रंगोली और उनके पिता ने चिंता जाहिर की थी. जिसके बाद हिमाचल सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई.

CM Jairam said that concrete arrangements have been made for the safety of Kangana
कंगना रनौत.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:09 PM IST

शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर हिमाचल सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक कंगना रनौत बुधवार 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी.

दरअसल मंगलवार शाम कंगना का कोविड 19 सैंपल फेल होने के बाद रात को ही स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा सैंपल मंडी के उनके पैतृक घर जाकर लिया. पहला सैंपल फेल होने के बाद उनके मुंबई जाने पर संशय था लेकिन मंगलवार रात को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका दूसरा सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट देर रात या बुधवार सुबह तक आ जाएगी. जिसके बाद लगभग तय हो गया कि कंगना रनौत पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधबार 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी. हालांकि इसके लिए पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है.

सीएम जयराम ठाकुर.

कंगना की सिक्योरिटी के विषय पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना का 9 सितंबर को मुंबई जाने का प्लान है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कंगना की बहन रंगोली और उनके पिता ने चिंता जाहिर की थी. जिसके बाद हिमाचल सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई जिसके लिए कंगना ने सीएम जयराम से बातकर इस मुश्किल समय में स्पोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया था.

सीएम जयराम ठाकुर.

सीएम ने कहा हिमाचल सरकार कंगना को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए प्रदेश के डीजीपी को भी आदेश दिए गए हैं. सीएम ठाकुर ने आगे बताया कि कंगना की सुरक्षा के लिए हिमाचल पुलिस के करीब 7 जवान तैनात किए गए हैं. मिनिस्ट्री होम अफेयर की ओर से भी जोखिम को देखते हुए कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसके तहत कंगना रनौत सीआरपीएफ के 11 जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगी और इसी सुरक्षा घेरे के साथ मुंबई जाएंगी.

शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर हिमाचल सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक कंगना रनौत बुधवार 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी.

दरअसल मंगलवार शाम कंगना का कोविड 19 सैंपल फेल होने के बाद रात को ही स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा सैंपल मंडी के उनके पैतृक घर जाकर लिया. पहला सैंपल फेल होने के बाद उनके मुंबई जाने पर संशय था लेकिन मंगलवार रात को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका दूसरा सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट देर रात या बुधवार सुबह तक आ जाएगी. जिसके बाद लगभग तय हो गया कि कंगना रनौत पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधबार 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी. हालांकि इसके लिए पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है.

सीएम जयराम ठाकुर.

कंगना की सिक्योरिटी के विषय पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना का 9 सितंबर को मुंबई जाने का प्लान है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कंगना की बहन रंगोली और उनके पिता ने चिंता जाहिर की थी. जिसके बाद हिमाचल सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई जिसके लिए कंगना ने सीएम जयराम से बातकर इस मुश्किल समय में स्पोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया था.

सीएम जयराम ठाकुर.

सीएम ने कहा हिमाचल सरकार कंगना को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए प्रदेश के डीजीपी को भी आदेश दिए गए हैं. सीएम ठाकुर ने आगे बताया कि कंगना की सुरक्षा के लिए हिमाचल पुलिस के करीब 7 जवान तैनात किए गए हैं. मिनिस्ट्री होम अफेयर की ओर से भी जोखिम को देखते हुए कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसके तहत कंगना रनौत सीआरपीएफ के 11 जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगी और इसी सुरक्षा घेरे के साथ मुंबई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.