शिमलाः हिमाचल में तीन से छह साल की उम्र के बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा और चाइल्ड केअर की सुविधा के लिए सरकार कमेटी का गठन करने जा रही है. यह कमेटी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित करेगी.
यह फैसला हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की ओर से बच्चों की प्रारंभिक देखभाल शिक्षा पर एक प्रस्तुतीकरण के दौरान लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण जरूरतों को को पूरा करना महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 18,925 आंगनवाड़ी केंद्र कन्वर्जेंस का कार्य कर रहे हैं. 3,134 आंगनवाड़ी केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यशील हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाओं और बच्चों की प्रारंभिक देखभाल शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पके हुए भोजन के रूप में बच्चों को आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक देखभाल शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को बच्चों को सरल और रोचक तरीके, खेलों, रंगों, फलों, सब्जियों और संख्या आदि के माध्यम से बुनियादी शिक्षा की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालती पॉकेट डायरी भी जारी की गई है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 3,740 प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें- हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर कारोबार से जुड़े लोगों से राज्यपाल की अपील, सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन