ETV Bharat / city

CM JAIRAM REVIEWED THE PLANS: जयराम ने की 2123 घोषणाएं, जानें कितनी हुई पूरी - CM JAIRAM REVIEWED THE PLANS

सीएम जयराम ठाकुर ने ऐसी परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जो अंतिम चरण में (jairam reviewed the plans)है. विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ तभी क्षेत्र के लोगों को समय पर सुनिश्चित हो सकेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही.

CM JAIRAM REVIEWED THE PLANS
CM JAIRAM REVIEWED THE PLANS
author img

By

Published : May 26, 2022, 6:38 AM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने ऐसी परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जो अंतिम चरण में (jairam reviewed the plans)है. विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ तभी क्षेत्र के लोगों को समय पर सुनिश्चित हो सकेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. जयराम की 2123 घोषणाओं में से 1576 को क्रियान्वित किया जा चुका और शेष का कार्य प्रगति पर है.



जून तक घोषणाओं का धरातल पर लाया जाए: जयराम ठाकुर ने कहा कि अप्रैल महीने तक की गई घोषणाओं को इस वर्ष जून माह के अन्त तक धरातल पर लाया जाना चाहिए ,ताकि लोगों को इनके लाभ प्राप्त हो सकें. उन्होंने मुख्य विभागों को उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं से सम्बन्धित राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने और आयोजन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन आयोजनों में आमंत्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में इस तरह के 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण होने के स्तर तक पहुंच चुकी सभी परियोजनाओं को इस वर्ष जून तक अवश्य पूर्ण कर लें और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के कार्यों और घोषणाओं को कार्यान्वित करने में किसी भी स्तर पर कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

कोरोना महामारी से असर पड़ा: उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने विकास प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, इसके बावजूद उनके द्वारा की गई घोषणाओें को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजनाओं पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और प्रमुख भवनों, पुलों इत्यादि का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए ,ताकि इनका समुचित लाभ जनता तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें : CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने ऐसी परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जो अंतिम चरण में (jairam reviewed the plans)है. विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ तभी क्षेत्र के लोगों को समय पर सुनिश्चित हो सकेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. जयराम की 2123 घोषणाओं में से 1576 को क्रियान्वित किया जा चुका और शेष का कार्य प्रगति पर है.



जून तक घोषणाओं का धरातल पर लाया जाए: जयराम ठाकुर ने कहा कि अप्रैल महीने तक की गई घोषणाओं को इस वर्ष जून माह के अन्त तक धरातल पर लाया जाना चाहिए ,ताकि लोगों को इनके लाभ प्राप्त हो सकें. उन्होंने मुख्य विभागों को उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं से सम्बन्धित राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने और आयोजन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन आयोजनों में आमंत्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में इस तरह के 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण होने के स्तर तक पहुंच चुकी सभी परियोजनाओं को इस वर्ष जून तक अवश्य पूर्ण कर लें और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के कार्यों और घोषणाओं को कार्यान्वित करने में किसी भी स्तर पर कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

कोरोना महामारी से असर पड़ा: उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने विकास प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, इसके बावजूद उनके द्वारा की गई घोषणाओें को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजनाओं पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और प्रमुख भवनों, पुलों इत्यादि का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए ,ताकि इनका समुचित लाभ जनता तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें : CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.