शिमला: हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी ने हिमाचल में भी अपनी जड़ें मजबूत करना शुरू कर दी हैं. जिसके लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला (Aam Aadmi Party road show in Mandi) मंडी से चुनाव प्रचार का आगाज करने का निर्णय लिया है. बता दें कि 6 अप्रैल को मंडी में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इस रोड शो में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाग लेंगे.
मंडी में AAP के रोड शो को लेकर बोले जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार को (AAP road show in Mandi) लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंडी आना चाहते हैं तो वो आ सकते हैं. उन्हें मन की पूरी करने का पूरा हक है. किसी को कोई शक की गुंजाइश या शिकवा नहीं रहना चाहिए, लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक स्थापित मानसिकता है, लोगों की सोच है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमेशा ही दो पार्टियों के बीच ही मुकाबला होता रहा है और कोई भी तीसरी पार्टी यहां अपनी पहचान नहीं बना सकी है. लेकिन आम आदमी पार्टी प्रयास कर रही है और वह मंडी आ रहे हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है.
हिमाचल में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार- सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चार प्रदेशों में सरकार के बाद सरकार यानी भाजपा की दोबारा वापसी ने ये साबित किया है कि कहने वाले कहते रहें, लेकिन लोगों ने भाजपा को जीतवाकर सभी को जवाब दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी ऐसा ही होगा और भाजपा की ही सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि भाजपा अपना मिशन रिपीट करेगी और हिमाचल में (BJP repeat in Himachal) भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिकंदर ने भरा नामांकन, सीएम जयराम व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद