ETV Bharat / city

सीएम का सदन में जवाब, विपक्ष का आंकड़ा गलत, 13911 भर्तियां की गई - सीएम का सदन में जवाब

गुरुवार को सदन में विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (Monsoon session of Vidhan Sabha 2022) के दौरान विपक्ष ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के समय लोकसेवा आयोग के माध्यम से केवल 74 भर्तियां की. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया कि विपक्ष तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा (CM Jairam on congress) है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 8:47 AM IST

शिमला: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के समय लोकसेवा आयोग के माध्यम से केवल 74 भर्तियां की गईं. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया कि विपक्ष तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा (CM Jairam on congress) है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) के माध्यम से 2245 भर्तियां की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से 11,666 भर्तियां की गईं. इस तरह दोनों संस्थाओं के माध्यम से 13,911 भर्तियां की गईं.

महिलाओं को 1500 रुपए महीना कैसे देगी कांग्रेस: सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजीव बिंदल ने भी विपक्ष को घेरा (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022 ). उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा कर रही है कि सत्ता में आने पर 18 से 60 साल की महिला को प्रति महीना 1500 रुपए दिए जाएंगे (Rajeev Bindal on congress). राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य में 30 लाख महिलाएं इस आयु वर्ग की हैं. एक महीने में 450 करोड़ रुपए चाहिए, इस वादे को पूरा करने के लिए. इसी तरह साल भर में 5400 करोड़ रुपए की रकम चाहिए. आंकड़े पेश करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने 77 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, 70 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, 52 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, 23 सिविल अस्पताल व 5 मेडिकल ब्लॉक नए खोले हैं.

कांग्रेस के समय हुए 542 मर्डर: उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि बिजली बोर्ड में कांग्रेस सरकार के समय पांच साल में 3157 नौकरियां दी गई और भाजपा ने अब तक 4894 भर्तियां की (Sukhram Choudhary on murder in congress tenure) हैं. वहीं, सदन में रिकॉर्ड में ये भी आया कि कांग्रेस सरकार के समय पांच साल में 542 मर्डर हुए, जबकि भाजपा सरकार के समय ये आंकड़ा 354 हत्याओं का रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये आंकड़ा पेश किया था. एनडीपीएस के मामलों में मौजूदा सरकार के समय कांग्रेस के मुकाबले 40 फीसदी अधिक तस्कर पकड़े गए और पहले के मुकाबले 34 फीसदी अधिक तस्कर गिरफ्तार किए गए.

शिमला: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के समय लोकसेवा आयोग के माध्यम से केवल 74 भर्तियां की गईं. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया कि विपक्ष तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा (CM Jairam on congress) है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) के माध्यम से 2245 भर्तियां की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से 11,666 भर्तियां की गईं. इस तरह दोनों संस्थाओं के माध्यम से 13,911 भर्तियां की गईं.

महिलाओं को 1500 रुपए महीना कैसे देगी कांग्रेस: सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजीव बिंदल ने भी विपक्ष को घेरा (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session 2022 ). उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा कर रही है कि सत्ता में आने पर 18 से 60 साल की महिला को प्रति महीना 1500 रुपए दिए जाएंगे (Rajeev Bindal on congress). राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य में 30 लाख महिलाएं इस आयु वर्ग की हैं. एक महीने में 450 करोड़ रुपए चाहिए, इस वादे को पूरा करने के लिए. इसी तरह साल भर में 5400 करोड़ रुपए की रकम चाहिए. आंकड़े पेश करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने 77 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, 70 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, 52 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, 23 सिविल अस्पताल व 5 मेडिकल ब्लॉक नए खोले हैं.

कांग्रेस के समय हुए 542 मर्डर: उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि बिजली बोर्ड में कांग्रेस सरकार के समय पांच साल में 3157 नौकरियां दी गई और भाजपा ने अब तक 4894 भर्तियां की (Sukhram Choudhary on murder in congress tenure) हैं. वहीं, सदन में रिकॉर्ड में ये भी आया कि कांग्रेस सरकार के समय पांच साल में 542 मर्डर हुए, जबकि भाजपा सरकार के समय ये आंकड़ा 354 हत्याओं का रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये आंकड़ा पेश किया था. एनडीपीएस के मामलों में मौजूदा सरकार के समय कांग्रेस के मुकाबले 40 फीसदी अधिक तस्कर पकड़े गए और पहले के मुकाबले 34 फीसदी अधिक तस्कर गिरफ्तार किए गए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पर 64,904 करोड़ का कर्ज, सरकार ने 16 हजार 998 करोड़ लोन लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.