शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस में महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. सीएम जयराम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वह गलत है, उनके इस कृत्य के खिलाफ देश भर में गुस्सा है.
सीएम ने कहा कि कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय को तोड़ा गया, तो स्वभाविक रूप से इसका रिएक्शन तो हिमाचल में होना ही था, लेकिन अब पूरे देश में हो रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उनकी कंगना को बहुत सारे मामलों में उलझाने की योजना है. यह निंदनीय कार्य है, हम इसकी निंदा करते हैं.
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद के बयान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि उनका बयान भाववेश में दिया गया बयान हो सकता है. यह बयान गलत है क्योंकि प्रियंका का शिमला में घर है, इसलिए उनको सुरक्षा देना हमारा काम है. इस प्रकार मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए.
दरअसल, आज बॉलीवुड क्वीन कंंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिमला में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना का घर तोड़ने की निंदा की और शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी की.
साथ ही कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. बिलासपुर में करणी सेना भी कंगना के पक्ष में उतर गई है. करणी सेना ने संजय राउत का पुतला जलाकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
साथ ही कंंगना के समर्थन में चंबा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एडीसी मुकेश रेप्सवाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: शांता कुमार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा: कंगना के संवैधानिक अधिकारों का हुआ हनन