शिमलाः राजधानी शिमला में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. जिला के रोहड़ू क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा के पास बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा चौपाल में भी नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी किनारें की बस्तियों को खाली करवाया गया है.
जिला प्रशासन ने नदी किनारे बने सभी घरों को खाली करवा कर करीब सौ लोगों को सुरक्षिन स्थान पर भेजा है. शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बारिश से जिला भर में नुकसान हुआ है. चौपाल में नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन स्तिथि पर नजर बनाये हुए है. उन्होंने बताया कि रोहड़ू-उतराखंड सीमा पर बादल फटने की सुचना आई है, जिसमें काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर उतराखंड प्रशासन से भी संपर्क बनाया गया है.
इसके आलावा शोधी के पास भी लेंड स्लाइड हुआ है. जिसे क्लियर करने का काम जारी है. कुमारसेन में भी मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हुई है और पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़े- हिमाचल में भारी बारिश बनी आफत, लैंडस्लाइड से विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बाधित