ETV Bharat / city

Happy Chocolate Day 2022: 9 फरवरी को मनाया जाता है चॉकलेट डे, जानें इतिहास

7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट डे को वैलेंटाइन वीक के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है. यह 9 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट (Happy Chocolate Day 2022) एक ऐसी चीज है जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद होती है.

Happy Chocolate Day 2022
Happy Chocolate Day 2022
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:11 PM IST

हैदराबाद/शिमला: 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को प्यार से चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. यंग कपल्स में चॉकलेट डे का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. इस दिन चॉकलेट देकर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में अगर आप दोनों को ही मीठा पसंद हैं और कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो इस दिन को सेलिब्रेट करना न भूलें.

क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे?: चॉकलेट डे को वैलेंटाइन वीक के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है. यह 9 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट इस दिन आपके वैलेंटाइन के लिए कभी न खत्म होने वाले प्यार का प्रतीक है. लोग इस दिन चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

चॉकलेट डे का इतिहास: माना जाता है (history of chocolate Day) कि सबसे पहले अमेरिका में 4 हजार साल पहले कोको का पेड़ देखा गया था. अमेरिका के जंगल में कोको के पेड़ की फलियों के बीज से चॉकलेट बनाई गई. दुनिया में सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने चॉकलेट पर प्रयोग किया था. शुरुआती दौर में चॉकलेट का स्वाद तीखा था. इस स्वाद को बदलने के लिए इसमें शहद, वनीला के अलावा दूसरी चीजें मिलाकर इसकी कोल्ड कॉफी बनाई गई. इसके बाद एक डॉक्टर सर हैंस स्लोन ने इसे तैयार कर पीने से खाने योग्य बनाया. इसे कैडबरी मिल्क चॉकलेट नाम दिया.

यूरोप में बदला था चॉकलेट का स्वाद: सन् 1828 में एक डच केमिस्ट कॉनराड जोहान्स वान हॉटन नाम के व्यक्ति ने कोको प्रेस नाम की मशीन बनाई. इस मशीन के जरिए चॉकलेट के तीखेपन को दूर किया गया. इसके बाद सन 1848 में ब्रिटिश चॉकलेट कंपनी जे.एर फ्राई एंड संस ने पहली बार कोको में बटर, दूध और चीनी मिलाकर पहली बार इसे सख्त बनाकर चॉकलेट का रूप दिया.

हेल्दी रिश्ते के लिए: चॉकलेट आपकी हेल्थ (Chocolate Day 2022) और आपके रिश्ते दोनों के लिए ही बेहद लाभकारी होती है. इसलिए आपको चॉकलेट डे जरूर मनाना चाहिए. ऐसे में आप अपने दिन की शुरुआत अपने लवर को चॉकलेट देकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात को चॉकलेट केक काटकर भी चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

चॉकलेट सेहत के लिए भी फायदेमंद: चॉकलेट (benefits of eating chocolate) के सेवन से आपको कई तरह के शारीरिक लाभ भी मिलते हैं. जैसे फेस की झुर्रियों कम होना और भी कई स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होना आदि. अगर आप चॉकलेट का रोजाना नियमित सेवन करते हैं तो इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है. चॉकलेट खाने से आपका दिमाग शांत रहता है जिससे आप तनाव से दूर रहते हैं.

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन सप्ताह : चॉकलेट डे पर 4 चॉकलेटी लुक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हैदराबाद/शिमला: 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को प्यार से चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. यंग कपल्स में चॉकलेट डे का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. इस दिन चॉकलेट देकर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में अगर आप दोनों को ही मीठा पसंद हैं और कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो इस दिन को सेलिब्रेट करना न भूलें.

क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे?: चॉकलेट डे को वैलेंटाइन वीक के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है. यह 9 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट इस दिन आपके वैलेंटाइन के लिए कभी न खत्म होने वाले प्यार का प्रतीक है. लोग इस दिन चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

चॉकलेट डे का इतिहास: माना जाता है (history of chocolate Day) कि सबसे पहले अमेरिका में 4 हजार साल पहले कोको का पेड़ देखा गया था. अमेरिका के जंगल में कोको के पेड़ की फलियों के बीज से चॉकलेट बनाई गई. दुनिया में सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने चॉकलेट पर प्रयोग किया था. शुरुआती दौर में चॉकलेट का स्वाद तीखा था. इस स्वाद को बदलने के लिए इसमें शहद, वनीला के अलावा दूसरी चीजें मिलाकर इसकी कोल्ड कॉफी बनाई गई. इसके बाद एक डॉक्टर सर हैंस स्लोन ने इसे तैयार कर पीने से खाने योग्य बनाया. इसे कैडबरी मिल्क चॉकलेट नाम दिया.

यूरोप में बदला था चॉकलेट का स्वाद: सन् 1828 में एक डच केमिस्ट कॉनराड जोहान्स वान हॉटन नाम के व्यक्ति ने कोको प्रेस नाम की मशीन बनाई. इस मशीन के जरिए चॉकलेट के तीखेपन को दूर किया गया. इसके बाद सन 1848 में ब्रिटिश चॉकलेट कंपनी जे.एर फ्राई एंड संस ने पहली बार कोको में बटर, दूध और चीनी मिलाकर पहली बार इसे सख्त बनाकर चॉकलेट का रूप दिया.

हेल्दी रिश्ते के लिए: चॉकलेट आपकी हेल्थ (Chocolate Day 2022) और आपके रिश्ते दोनों के लिए ही बेहद लाभकारी होती है. इसलिए आपको चॉकलेट डे जरूर मनाना चाहिए. ऐसे में आप अपने दिन की शुरुआत अपने लवर को चॉकलेट देकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात को चॉकलेट केक काटकर भी चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

चॉकलेट सेहत के लिए भी फायदेमंद: चॉकलेट (benefits of eating chocolate) के सेवन से आपको कई तरह के शारीरिक लाभ भी मिलते हैं. जैसे फेस की झुर्रियों कम होना और भी कई स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होना आदि. अगर आप चॉकलेट का रोजाना नियमित सेवन करते हैं तो इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है. चॉकलेट खाने से आपका दिमाग शांत रहता है जिससे आप तनाव से दूर रहते हैं.

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन सप्ताह : चॉकलेट डे पर 4 चॉकलेटी लुक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.