शिमला: जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों व नशेड़ियों को पकड़ रही है. ताजा मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम एचआरटीसी बस में एक युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना (Chitta recovered from youth in shimla) मिली कि एक युवक एचआरटीसी बस में नशे के सामान के साथ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ढली में फारेस्ट बैरियर पर नाका लगाया और एचआरटीसी बस नंबर एचपी 37डी 2119 से में जब पुलिस की एसआईयू टीम ने जुब्बल निवासी विक्रांत चौहान की तलाशी ली तो उसके पास से 22.41ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह आरोपी पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि आरोपी कहीं किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- New Year celebration in shimla: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, होटल्स में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग