शिमला: शिमला पुलिस को लगातार बसों के माध्यम से आ रही नशे की सप्लाई को पकड़ने में सफलता मिल रही है. देर शाम को शिमला पुलिस ने सोलन से शिमला आ रही एक प्राइवेट बस में बैठे (Chitta recovered in private bus In shimla) दो यात्रियों को 20.21 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. देर शाम को एक प्राइवेट बस सोलन से शिमला आई, जिसका नंबर एचपी 14बी-7510 था. जब चेकिंग के लिए इसे रोका गया तो राहुल धीमान, निवासी ग्राम दलोट, तहसील रामपुर जिला शिमला के पास से 08.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
वहीं, (Chitta cases in Shimla) एक अन्य यात्री अजय कुमार, निवासी ग्राम बागनी, धर्मशाला जिला, कांगड़ा से 11.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि दोनों युवक अलग-अलग नशे की खेप ला रहे थे या फिर ये दोनों मिले हुए थे और एक दूसरे को जानते थे.
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह सप्लाई कहां से ला रहे थे. डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Heroin Recovered in kullu भुतंर में हेरोइन के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस