शिमला: हिमाचल से संबंध रखने वाले न्यायमूर्ति चिराग भानु सिंह अब देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के ओएसडी यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. चिराग भानु सिंह डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज हैं. यही नहीं, चिराग भानु सिंह इस से पहले भी सर्वोच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार के पद पर कार्य कर चुके हैं.
कंवर चिराग भानु सिंह वर्तमान में श्रम न्यायालय शिमला के पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं. 18 दिसंबर 1970 को मंडी जिला में जन्मे कंवर चिराग भानु सिंह ने स्नातक की डिग्री मंडी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से हासिल करने के बाद वर्ष 1994 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से कानून की डिग्री हासिल की. इन्होंने प्रदेश बार काउंसिल से अधिवक्ता का लाइसेंस लेने के बाद हाईकोर्ट में वकालत शुरू की.
कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं चिराग भानु सिंह
साल 2003 में इन्हें हिमाचल सरकार की ओर से डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात किया गया था. वर्ष 2007 में यह अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए. इसके पश्चात इन्होंने ऊना और सोलन जिला न्यायालय में इस पद पर कार्य किया. इन्होंने श्रम न्यायालय धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी के तौर पर भी कार्य किया. चिराग भानू सिंह प्रधान सचिव कानून के पद पर कार्यरत रहे. इसके अलावा उन्होंने ज्यूडिशल अकैडमी के निदेशक और प्रदेश हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.