किन्नौरः जिला किन्नौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवी चण्डिका कोठी मंदिर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आर्थिक मदद दी है. सोमवार को माता चण्डिका कोठी मंदिर की ओर से किन्नौर प्रशासन को 51 हजार की प्राथमिक सहायता राशि दी गई.
इस राशि को देवी चण्डिका माता के मंदिर प्रधान महेश नेगी, राजेन्द्र रोंसेरु ने डीसी किन्नौर गोपाल चंद को सौंपा. इस बारे में मंदिर के मोहतमीन राजेन्द्र रोंसेरु और महेश नेगी का कहना है कि आज पूरा देश कोरोना के महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में अब प्रदेश व किन्नौर में भी लोग इस बीमारी के खतरे से डर के साये में जी रहे हैं.
इसको देखते हुए देवी चण्डिका ने भी अपने खजाने से जिला प्रशासन के राहत कोष में 51 हजार रुपये की प्राथमिक सहायता राशि दी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर देवी चण्डिका माता अपने खजाने से लोगों की सहायता के लिए और राशि प्रदान करेगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किन्नौर में पहली राहत राशि देवी चण्डिका मंदिर की ओर से प्रशासन को प्रदान की गई है. इससे पहले भी देवी चण्डिका ने आपातकालीन परिस्थितियों में राशि प्रदान करने का गौरव प्राप्त किया है और मन्दिर कारदारों का कहना है कि देवी चण्डिका ने आदेश जारी किए हैं कि किसी भी तरह की जरूरत पड़े तो राहत कोष से और भी राशि दी मदद के लिए दी जाए.
ये भी पढ़ें- सूना-सूना सा लागे रिज मैदान, न घोड़ों की टापों की टप-टप और ना ही पर्यटकों से गुलजार