शिमला: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है इसकी पर्त दर पर्त खुलती जा रही हैं. इस मामले में जहां पहले छात्राओं के एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा का नाम था, वहीं उसके बॉयफ्रेंड सनी और उसके साथी रंकज को गिरफ्तार किया गया. अब एक चौथे शख्स का नाम भी सामने आया है. इतना ही नहीं मामले में मुंबई, गुजरात से लेकर कनाडा तक का लिंक निकल रहा है. कुछ छात्राओं का आरोप है कि उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी. बता दें कि मामले में हिमाचल के रहने वाले इन आरोपियों से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए इन्हें हिमाचल लाया जा सकता है.
मोहित नाम के लड़के की तलाश: दरअसल पुलिस ने छात्रा के वॉट्सऐप चैट की जांच की तो उसमें किसी मोहित नाम के लड़के से उसकी चैट मिली है. उसमें छात्रा ने लिखा है, 'ज मरवा ही दिया था, मुझे नहाती हुई छात्रा की तस्वीर लेते हुए एक छात्रा ने देख लिया.' अब पुलिस इस आरोपी लड़के मोहित की तलाश में जुट गई है. सूत्रों के (chandigarh university girls mms case) मुताबिक छात्रा ने बयान में कहा है कि मोहित उसे ब्लैकमेल करके दूसरी छात्राओं के वीडियो और तस्वीरें मंगवा रहा था. हालांकि मोहित कौन है? कहां है? इसकी कुछ जानकारी नहीं है. यह भी माना जा रहा है कि यह कोई फेक अकाउंट हो. छात्रा ने बयान में पुलिस को बताया है कि उसे आरोपी युवक ब्लैकमेल कर रहे थे और दूसरी छात्राओं के वीडियो बनाकर भेजने के लिए मजबूर कर रहे थे.
बता दें कि इस मामले में आरोपी छात्रा (Chandigarh University MMS Case) के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को रविवार शाम को शिमला से पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं मामले में आरोपी छात्रा समेत तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर (Chandigarh University Video row) भेजा है. पंजाब पुलिस की तरफ से 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था, लेकिन कोर्ट ने सभी आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर भेजा है.
चंडीगढ़ लीक मामले में अब तक क्या क्या हुआ?
- 17 सितंबर को 6 लड़कियों ने हॉस्टल वॉर्डन से वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर शिकायत की.
- हॉस्टल वॉर्डन ने फोन पर इसकी शिकायत हॉस्टल मैनेजर से की. मैनेजर ने आरोपी लड़की समेत सभी को बुलाया.
- हॉस्टल मैनेजर ने 17 सितंबर को शाम 3 बजे पुलिस को बुलाया और आरोपी लड़की को उसके हवाले किया.
- शनिवार शाम साढ़े सात बजे छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू किया. इसके बाद कुछ लड़कियां बेहोश हो गईं और एक को अस्पताल लाया गया.
- पुलिस ने 18 सितंबर को सेक्शन आईपीसी की 354C और आईटी एक्ट की 66 C के तहत मामला दर्ज किया.
- रविवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन हुआ.
- पुलिस ने शिमला से एमबीए छात्रा के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया.
- सोमवार को दोपहर 1.30 बजे प्रोटेस्ट खत्म किया गया.
- खरड़ कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.