ETV Bharat / city

कल्पा की चाखा पीक पर जल्द शुरू होगी स्कीइंग, पर्यटन विभाग ने बनाई रणनीति

किन्नौर के चाखा पीक में पर्यटन विभाग ने जल्द ही कल्पा में स्किइंग पॉइंट व होटल निर्माण की योजना बनाई है. पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा के चाखा पीक पर पर्यटन विभाग की भूमि है, इसलिए वहां पर जल्द ही स्किइंग के लिए पर्यटन विभाग द्वारा काम शुरू किया जाएगा.

chakaha peak will be develop in kinnaur
पहाड़ों पर जमी बर्फ
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:25 PM IST

किन्नौर: समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित किन्नौर के उपमंडल कल्पा में स्थित चाखा पीक के पहाड़ 12 महीने बर्फ से लदे रहते हैं. चाखा पीक को अब किन्नौर जिला पर्यटन विभाग ने स्किइंग गतिविधियों के लिए चुना है.

जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा के चाखा पीक पर पर्यटन विभाग की भूमि है, इसलिए वहां पर जल्द ही स्किइंग के लिए पर्यटन विभाग द्वारा काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्किइंग के लिए पर्यटन विभाग एक भव्य होटल के निर्माण की योजना भी बना रहा है, इससे पर्यटन के नजरिए से कल्पा देश व विदेश में ज्यादा विख्यात होगा.

chakaha peak will be develop in kinnaur
कल्पा

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रकच्छम में भी स्किइंग के लिए स्थान चयनित किया गया है और यहां के युवक भी स्किइंग का काफी शौक रखते हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए रकच्छम में भी स्किइंग साइट विकसित करने की कोशिश की जाएगी. उन्होनें कहा कि जिला में हर साल सर्दियों व गर्मियों में हजारों पर्यटक घूमने आते हैं, जिनमें कुछ पर्यटक गर्मियों में आते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मनाली मॉल रोड पर काष्ठकुणी शैली में होगा भवनों का सौंदर्यीकरण

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि गर्मियों में साहसिक खेलों के साथ-साथ स्किइंग का भी पर्यटक शौक रखते हैं, लेकिन उन्हें किन्नौर में ये सुविधा नहीं मिलती है. जिससे पर्यटन विभाग ने जल्द ही कल्पा में स्किइंग पॉइंट व होटल निर्माण की योजना बनाई है.

किन्नौर: समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित किन्नौर के उपमंडल कल्पा में स्थित चाखा पीक के पहाड़ 12 महीने बर्फ से लदे रहते हैं. चाखा पीक को अब किन्नौर जिला पर्यटन विभाग ने स्किइंग गतिविधियों के लिए चुना है.

जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा के चाखा पीक पर पर्यटन विभाग की भूमि है, इसलिए वहां पर जल्द ही स्किइंग के लिए पर्यटन विभाग द्वारा काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्किइंग के लिए पर्यटन विभाग एक भव्य होटल के निर्माण की योजना भी बना रहा है, इससे पर्यटन के नजरिए से कल्पा देश व विदेश में ज्यादा विख्यात होगा.

chakaha peak will be develop in kinnaur
कल्पा

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रकच्छम में भी स्किइंग के लिए स्थान चयनित किया गया है और यहां के युवक भी स्किइंग का काफी शौक रखते हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए रकच्छम में भी स्किइंग साइट विकसित करने की कोशिश की जाएगी. उन्होनें कहा कि जिला में हर साल सर्दियों व गर्मियों में हजारों पर्यटक घूमने आते हैं, जिनमें कुछ पर्यटक गर्मियों में आते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मनाली मॉल रोड पर काष्ठकुणी शैली में होगा भवनों का सौंदर्यीकरण

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि गर्मियों में साहसिक खेलों के साथ-साथ स्किइंग का भी पर्यटक शौक रखते हैं, लेकिन उन्हें किन्नौर में ये सुविधा नहीं मिलती है. जिससे पर्यटन विभाग ने जल्द ही कल्पा में स्किइंग पॉइंट व होटल निर्माण की योजना बनाई है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में स्किंग के लिए कल्पा का चाखा पिक हुआ चयनित, जल्द करेंगे काम शुरू,स्किंग के लिए जिला में सबसे बेहतर स्थान चाखा पिक।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में स्थित चाखा पिक जो समुन्द्र तल से करीब 15 हज़ार फिट की ऊंचाई पर स्थित है जहां 12 महीने बर्फ़ से लदे पहाड़ रहते है ठीक उस स्थान पर जिला पर्यटन विभाग अब स्किंग के लिए काम शुरू करने जा रहा है।




Body:इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा के चाखा पिक पर पर्यटन विभाग की भूमि है जहां पर जल्द ही स्किंग के लिए इस जगह को पर्यटन विभाग काम शुरू करेगा साथ ही साथ स्किंग के साथ पर्यटन विभाग का एक भव्य होटल निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है जिससे पर्यटन के नज़रिए से कल्पा देश व विदेश में और भी विख्यात होगा और इस स्थान पर स्किंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला के रकच्छम में भी स्किंग के लिए ग्रामीणों ने रकच्छम में भी स्किंग के लिए स्थान चयनित किया है और यहां के युवक भी स्किंग के काफी शौक रखते है जिसको मद्देनजर रखते हुए रकच्छम में भी स्किंग पॉइंट को विकसित करने की कोशिश की जाएगी।





Conclusion:उन्होनें कहा कि जिला में हर वर्ष सर्दियों व गर्मियों में हज़ारो पर्यटक आते है जिनमे कुछ पर्यटक गर्मियों में घूमने आते है जिन्हें किन्नौर की पहाड़ियों की हरियाली व गर्मियों से निजात पाना होता है जिनके लिए गर्मियों में हर सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन इसके अलावा कुछ पर्यटक सर्दियों में साहसिक खेलो के साथ खास तौर पर स्किंग के शौकीन होते है उन्हें किन्नौर में यह सुविधा नही मिलती जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने जल्द ही कल्पा में स्किंग पॉइंट व होटल निर्माण की योजना तैयार कर ली है।

बाईट----अवनिन्दर शर्मा----जिला पर्यटन अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.