शिमला: कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन (cds general bipin rawat died) हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी (Bipin Rawat Passed Away) दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. बिपिन रावत का हिमाचल से भी खास रिश्ता था.
देश के सपूत और भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपने शिमला प्रवास के दौरान खास उत्सुकता लिए राजभवन पहुंचे थे. जनरल रावत ने हिमाचल राजभवन में उस टेबल को गहरी जिज्ञासा से निहारा था, जिस टेबल पर इंदिरा गांधी ने शिमला समझौता के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो को झुकने पर मजबूर किया था. राजभवन के अधिकारियों ने जनरल रावत को शिमला समझौता और उस से जुड़े सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया था.
जनरल रावत मई 2019 में शिमला आये थे. तब वे राजभवन भी गए थे. तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पूरे राजभवन का कोना कोना दिखाया था. जनरल रावत ने राजभवन प्रशासन की इस धरोहर इमारत को सहेजने के लिए तारीफ की थी. उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने राजभवन स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई थी.
12 मई रविवार 2019 को बिपिन रावत थल सेना के प्रमुख के तौर पर तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी आई थी. तब जनरल रावत ने हिमाचल के साथ लगती चीन सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया था.उस समय शिमला में सेना के स्वामित्व में अनाडेल मैदान पहुंचने पर तत्कालीन आरट्रेक प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जीएस सांघा व उनकी पत्नी अमनप्रीत कौर सांघा और कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष सेना परिवार कल्याण संगठन आरट्रेक (Army Family Welfare Organization Artrek) ने उनका स्वागत किया था. अगले दिन सोमवार को सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला में होने वाली वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
1972-73 में शिमला के एडवर्ड स्कूल में पढ़े थे जनरल रावत: सीडीएस जनरल बिपिन रावत शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में 1972-73 में एक साल से अधिक समय तक पढ़े थे. स्कूल के प्रिंसिपल फादर अनिल के अनुसार जनरल रावत का स्कूल होने को लेकर समूचे शिमला व हिमाचल को गर्व है.
ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: शिमला के इस स्कूल में पढ़े थे बिपिन रावत, हिल्स क्वीन पहुंचने पर आए थे स्कूल
ये भी पढ़ें: आंग सान सू की का हिमाचल से रिश्ता, शिमला के IIAS में पढ़ा लोकतंत्र का पाठ