ETV Bharat / city

शिमला के HRTC ढली डिपो में कैश चोरी, 2,18,177 रुपए गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

शिमला के एचआरटीसी के ढली डिपो में लाखों रुपए का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में एचआरटीसी के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज करवा दी है. मामले की पुष्टि ढली थाना के एसएचओ मस्तराम ने की है. (Theft in Shimla HRTC Dhalli depot) पढ़ें पूरी खबर...

Theft in Shimla HRTC Dhalli depot.
शिमला के HRTC ढली डिपो में कैश चोरी.
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:39 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के एचआरटीसी के ढली डिपो में लाखों रुपए का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से मामले को लेकर पुलिस थाना ढली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि ढली यूनिट में शशिकांत को कैशियर के रूप में तैनात किया गया है.

उसने इस संबंध में फोन के माध्यम से जानकारी दी है कि जब वह ऑफिस पहुंचा तो उसने काउंटर से दो लाख अठारह हजार एक सौ सतहत्तर रुपए कैश गायब था. वहीं, छानबीन करने पर भी कैश का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अब पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि ढली यूनिट में सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को चौकीदार के तौर पर जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अज्ञात लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे गए.

ढली थाना के एसएचओ मस्तराम का कहना है की एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा आज स्टाफ के सभी कर्मचारी से इस बारे में पूछताछ की जाएगी. जल्द ही इस चोरी की वारदात को सुलझा दिया जाएगा. (Theft in Shimla) (Theft in Shimla HRTC Dhalli depot) (Cash Theft in Shimla HRTC Dhalli depot ) (Theft in HRTC Dhalli depot)

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दुर्गा माता मंदिर में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

शिमला: राजधानी शिमला के एचआरटीसी के ढली डिपो में लाखों रुपए का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से मामले को लेकर पुलिस थाना ढली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि ढली यूनिट में शशिकांत को कैशियर के रूप में तैनात किया गया है.

उसने इस संबंध में फोन के माध्यम से जानकारी दी है कि जब वह ऑफिस पहुंचा तो उसने काउंटर से दो लाख अठारह हजार एक सौ सतहत्तर रुपए कैश गायब था. वहीं, छानबीन करने पर भी कैश का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अब पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि ढली यूनिट में सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को चौकीदार के तौर पर जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अज्ञात लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे गए.

ढली थाना के एसएचओ मस्तराम का कहना है की एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा आज स्टाफ के सभी कर्मचारी से इस बारे में पूछताछ की जाएगी. जल्द ही इस चोरी की वारदात को सुलझा दिया जाएगा. (Theft in Shimla) (Theft in Shimla HRTC Dhalli depot) (Cash Theft in Shimla HRTC Dhalli depot ) (Theft in HRTC Dhalli depot)

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दुर्गा माता मंदिर में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.