शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने मंडी संसदीय सीट से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, गुरुवार सुबह शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बताकर एक फर्जी लिस्ट जारी कर दी. उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी करने के बाद साइबर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिकायत भेजी गई है.
साइबर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम की फर्जी लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें मंडी से लोक सभा सीट के लिए कंगना का नाम दिया गया था. जब पार्टी ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी.
शिमला भाजपा कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को शिकायत भेजी गई है. प्यार सिंह ने कहा कि कंगना के नाम के साथ अन्य प्रत्याशियों के भी नाम लिखे हुए थे, इस पर बकायदा स्टांप भी लगी हुई है और साइन भी किए गए हैं. लोग भाजपा प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक सूची के इंतजार में थे, ऐसे में फर्जी लिस्ट ने सबको चौंका दिया. कई लोग इसे सच मानकर शेयर भी करने लगे.
ये भी पढ़ें: मंडी मुकाबले की तस्वीर साफ: सहानुभूति(प्रतिभा सिंह) Vs राष्ट्रवाद(रि. ब्रिगेडयर खुशाल सिंह)
प्यार सिंह ने का कहना है कि इस मामले में भाजपा ने संज्ञान लिया है और टिकट आवंटन से जुड़ी फर्जी सूची जारी करने और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भाजपा के लीगल सेल की ओर से इसकी साइबर सेल में शिकायत की गई है. वहीं, एएसपी साइबर नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि अभी उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है जैसे ही शिकायत मिलती है उसपर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसी शरारत की गई है. हालांकि कंगना रनौत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अभी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है. दरअसल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान भी कंगना का नाम इसी प्रकार से चलाया गया था, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से रामस्वरूप शर्मा को भाजपा ने आधिकारिक तौर पर टिकट दिया गया था. तब भी भाजपा ने शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें: मंडी संसदीय सीट: बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ने भरा नामांकन, सीएम जयराम रहे मौजूद