रामपुर: निरमंड के प्रवेश द्वार बजीर बावड़ी (Bazir Babri of Nirmand) में मंगलवार सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर (Car fell into Sutlej) गया. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. डीएसपी आनी रबिंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह बजीर बावड़ी के समीप वाहन नंबर एचपी 35-7438 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना ब्रो थाना को मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में लापता कार व कार मालिक को ढूंढने में जुट गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ कुछ अन्य लोग भी नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त वाहन और कार चालक की तलाश कर रहे हैं. दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की शिनाख्त राजकुमार, निवासी मालिधार, निरमंड के रूप में हुई है. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि सतलुज का पानी इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है. लेकिन जिस स्थान से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहां नदी की गहराई अधिक होने की वजह से पानी का बहाव कम है.
बावजूद इसके दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी अभी तक नहीं मिल (Accident in Nirmand of kullu) पाया है. उन्होंने बाताया कि पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी हुई है. यदि लापता गाड़ी और व्यक्ति का सुराग नहीं मिलता है तो, सरकार व उच्चाधिकारियों से यहां एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Landslide in Shimla: शिमला के लोंग वुड में भूस्खलन, मलबे में दबे तीन वाहन