ETV Bharat / city

SHIMLA: बर्फ में स्किड हुई बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला: देखें वीडियो - बर्फ में स्किड हुई बस

शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall in shimla) लोगों के लिए आफत बनी हुई है. बर्फ में सड़कों पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे ही एक मामला शिमला के ढांडा में पेश आया है. जहां एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. वहीं, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बर्फबारी के कारण जिले की ज्यादातर सड़कें बंद हो गई हैं. पुलिस ने लोगों से अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने को कहा है.

Bus skid in shimla
शिमला में फिसली बस
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 4:59 PM IST

शिमला: शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall in shimla) कारण सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है. बर्फ में फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे ही ताजा मामला राजधानी शिमला के ढांडा में पेश आया है. जहां एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. वहीं, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिमला मंडी मार्ग पर ढांडा के समीप एक प्राइवेट बस नंबर एचपी63 सी-3153 भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर स्किड हो गई. वहीं, बर्फ में फिसलने के बाद बस सड़क से नीचे गिरने से बाल-बाल (Bus skid in shimla) बच गई. यह बस शिमला से घणाहट्टी जा रही थी और अचानक ढांडा में बस स्किड हो गई. चालक ने तभी बड़ी मुश्किल से गाड़ी को आगे निकाला और एक बड़ा हादसा टल गया.

शिमला में फिसली बस.

बता दें कि फिसलन होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके लिए पुलिस लोगों को अलर्ट भी करती आई है. डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि ढ़ंडा के समीप शुक्रवार को एक बस स्किड हो गई थी. लेकिन, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला पुलिस लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.

डीएसपी ने बताया कि शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है. शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद हैं. कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में रोड़ बंद (Roads blocked in shimla after snowfall) हो गए हैं. ऐसे में शिमला पुलिस लोगों से निवेदन करती है अनावश्यक यात्रा से बचें. वहीं, अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 0177-2812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना (shimla Police helpline number) में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Fire Incident In Kalaamb: शोरूम में भड़की आग, लाखों का नुकसान

शिमला: शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall in shimla) कारण सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है. बर्फ में फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे ही ताजा मामला राजधानी शिमला के ढांडा में पेश आया है. जहां एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. वहीं, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिमला मंडी मार्ग पर ढांडा के समीप एक प्राइवेट बस नंबर एचपी63 सी-3153 भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर स्किड हो गई. वहीं, बर्फ में फिसलने के बाद बस सड़क से नीचे गिरने से बाल-बाल (Bus skid in shimla) बच गई. यह बस शिमला से घणाहट्टी जा रही थी और अचानक ढांडा में बस स्किड हो गई. चालक ने तभी बड़ी मुश्किल से गाड़ी को आगे निकाला और एक बड़ा हादसा टल गया.

शिमला में फिसली बस.

बता दें कि फिसलन होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके लिए पुलिस लोगों को अलर्ट भी करती आई है. डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि ढ़ंडा के समीप शुक्रवार को एक बस स्किड हो गई थी. लेकिन, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला पुलिस लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.

डीएसपी ने बताया कि शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है. शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद हैं. कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में रोड़ बंद (Roads blocked in shimla after snowfall) हो गए हैं. ऐसे में शिमला पुलिस लोगों से निवेदन करती है अनावश्यक यात्रा से बचें. वहीं, अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 0177-2812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना (shimla Police helpline number) में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Fire Incident In Kalaamb: शोरूम में भड़की आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Feb 4, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.