ETV Bharat / city

बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: CM - अतिरिक्त मुख्य सचिव

BSNL के अधिकारियों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी को लेकर प्रस्तुति दी. इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मंडी शहर में प्रस्तावित निर्भया प्रोजेक्ट क्रियान्वित होने से महिलाओं की सुरक्षा सहित बेहतर यातायात प्रबंधन और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

अधिकारियों के साथ सीएम जयराम
अधिकारियों के साथ सीएम जयराम
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:11 AM IST

शिमला: भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष निर्भया परियोजना के अन्तर्गत सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी पर प्रस्तुति दी. इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि मंडी शहर में निर्भया निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित सेफ सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वित होने से न केवल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि बेहतर यातायात प्रबंधन और भीड़ को नियंत्रित करने में भी स्मार्ट समाधान उपलब्ध होगा.

सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली की परिकल्पना

सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश जैसी कठिन स्थलाकृति वाले राज्यों को निर्भया परियोजना के अन्तर्गत 90:10 के अनुपात में वित्त पोषण कर रही है. इस परियोजना के अन्तर्गत मंडी शहर के लिए योजना, विकास, कार्यान्वयन और संचालन के अलावा सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली की परिकल्पना की गई है. इस परियोजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीकों जैसे आईपी आधारित कैमरा अधोसंरचना, बिना रुकावट स्थिति पर नज़र रखना, निगरानी रिकॉर्ड और डेटा संग्रहण किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य सम्पूर्ण और एकीकृत निगरानी प्रणाली विकसित करना है, जिसमें पुलिस लाइन मंडी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का संचालन भी शामिल है.

  • बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    BSNL के अधिकारियों ने आज सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी को लेकर प्रस्तुति दी।

    मंडी शहर में प्रस्तावित निर्भया प्रोजेक्ट क्रियान्वित होने से महिलाओं की सुरक्षा सहित बेहतर यातायात प्रबंधन और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। pic.twitter.com/gcne2rTPlM

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्यवस्था और यातायात के प्रबंधन में सुधार करने में सहायता

इस प्रणाली से मंडी शहर में महिलाओं, बालिकाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ आपातकाल के दौरान पुलिस वैन, अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस की सुचारू आवाजाही भी सुनिश्चित होगी. इससे पुलिस को महिलाओं के प्रति अपराध, कानून व्यवस्था और यातायात के प्रबंधन में सुधार करने में भी सहायता मिलेगी.

इस परियोजना से नियमित गतिविधियों पर रहेगी नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की प्रभावी निगरानी की अवधारणा भी की गई है, ताकि महिलाओं और सम्पत्तियों की सुरक्षा की जा सके. इस परियोजना से नियमित गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा कुछ व्यस्त जगहों जैसे बस स्टैंड, इंदिरा मार्किट, चैहटा बाजार और क्षेत्रीय अस्पताल की निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपातकाल स्थिति में सहयोग प्रदान किया जा सकेगा.

पुलिस मोबाइल वैन पर कैमरों का प्रावधान

आपदा प्रभावित क्षेत्रों और अपराध दृश्य को कवर करने के लिए पुलिस मोबाइल वैन पर कैमरों का प्रावधान किया जाएगा. इन कैमरों में ऐसी प्रणाली विकसित की जाएगी जिससे अपराध दृश्य की जानकारी सीधे कमांड और कंट्रोल सेंटर को मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश दूर संचार वृत्त के मुख्य महाप्रबन्धक जसविन्दर सिंह सहोटा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि भारत संचार निगम लिमिटेड सेटेलाइट मोबाइल फोन सुविधा प्रदान करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है. ये फोन विभिन्न साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, रीवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण और आपदा प्रबंधन के दौरान बेहतर संचार सुविधाएं प्रदान करने में बहुत सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कृतिका कुल्हारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

शिमला: भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष निर्भया परियोजना के अन्तर्गत सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी पर प्रस्तुति दी. इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि मंडी शहर में निर्भया निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित सेफ सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वित होने से न केवल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि बेहतर यातायात प्रबंधन और भीड़ को नियंत्रित करने में भी स्मार्ट समाधान उपलब्ध होगा.

सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली की परिकल्पना

सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश जैसी कठिन स्थलाकृति वाले राज्यों को निर्भया परियोजना के अन्तर्गत 90:10 के अनुपात में वित्त पोषण कर रही है. इस परियोजना के अन्तर्गत मंडी शहर के लिए योजना, विकास, कार्यान्वयन और संचालन के अलावा सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली की परिकल्पना की गई है. इस परियोजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीकों जैसे आईपी आधारित कैमरा अधोसंरचना, बिना रुकावट स्थिति पर नज़र रखना, निगरानी रिकॉर्ड और डेटा संग्रहण किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य सम्पूर्ण और एकीकृत निगरानी प्रणाली विकसित करना है, जिसमें पुलिस लाइन मंडी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का संचालन भी शामिल है.

  • बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    BSNL के अधिकारियों ने आज सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी को लेकर प्रस्तुति दी।

    मंडी शहर में प्रस्तावित निर्भया प्रोजेक्ट क्रियान्वित होने से महिलाओं की सुरक्षा सहित बेहतर यातायात प्रबंधन और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। pic.twitter.com/gcne2rTPlM

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्यवस्था और यातायात के प्रबंधन में सुधार करने में सहायता

इस प्रणाली से मंडी शहर में महिलाओं, बालिकाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ आपातकाल के दौरान पुलिस वैन, अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस की सुचारू आवाजाही भी सुनिश्चित होगी. इससे पुलिस को महिलाओं के प्रति अपराध, कानून व्यवस्था और यातायात के प्रबंधन में सुधार करने में भी सहायता मिलेगी.

इस परियोजना से नियमित गतिविधियों पर रहेगी नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की प्रभावी निगरानी की अवधारणा भी की गई है, ताकि महिलाओं और सम्पत्तियों की सुरक्षा की जा सके. इस परियोजना से नियमित गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा कुछ व्यस्त जगहों जैसे बस स्टैंड, इंदिरा मार्किट, चैहटा बाजार और क्षेत्रीय अस्पताल की निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपातकाल स्थिति में सहयोग प्रदान किया जा सकेगा.

पुलिस मोबाइल वैन पर कैमरों का प्रावधान

आपदा प्रभावित क्षेत्रों और अपराध दृश्य को कवर करने के लिए पुलिस मोबाइल वैन पर कैमरों का प्रावधान किया जाएगा. इन कैमरों में ऐसी प्रणाली विकसित की जाएगी जिससे अपराध दृश्य की जानकारी सीधे कमांड और कंट्रोल सेंटर को मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश दूर संचार वृत्त के मुख्य महाप्रबन्धक जसविन्दर सिंह सहोटा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि भारत संचार निगम लिमिटेड सेटेलाइट मोबाइल फोन सुविधा प्रदान करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है. ये फोन विभिन्न साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, रीवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण और आपदा प्रबंधन के दौरान बेहतर संचार सुविधाएं प्रदान करने में बहुत सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कृतिका कुल्हारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.