शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्स के लिए नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से इन कोर्स की प्रवेश परीक्षा 21 अक्टूबर को करवाई जा रही हैं. इससे पहले छात्रों को इन कोर्सेज में प्रवेश को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी हैं. इन तीनों कोर्स के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. एमएससी नर्सिंग कोर्स की 150 सीटों के साथ ही बीएससी नर्सिंग की 1500 सीटों और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 200 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है.
प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही स्टूडेंट्स को निजी नर्सिंग कॉलेजों के साथ ही सरकारी संस्थानों में तय सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इन कोर्स के लिए आवेदन करने से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से एचपीयू की वेबसाइट और प्रवेश पोर्टल पर भी उपलब्ध करवाई गई है. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि स्टूडेंट्स आवेदन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी वेबसाइट पर जाकर प्रोस्पेक्टस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
एचपीयू की ओर से इन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए फीस भी तय की गई है. बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1600 जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को 800 रुपए फीस देनी होगी. एमएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 2500 रुपए और आरक्षित वर्ग के छात्रों को 1250 रुपए जबकि पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को सामान्य वर्ग में 2 हजार और आरक्षित वर्ग में 1 हजार रुपए फीस जमा करवानी होगी.
ये भी पढे़ं- हिमाचल के मंडी से मायानगरी मुंबई तक के सफर में कंगना रनौत बन गई बॉलीवुड की 'क्वीन'
ये भी पढे़ं- 'हिमाचल की बेटी का घर तोड़ा है, अब कांग्रेस की बेटी का घर भी टूटेगा'