शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है. राजधानी शिमला में बरसात के बाद अब भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं. जिससे यातायात बाधित हो रहा है.
बारिश के चलते पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने से ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुआ है. इस वजह से यातायात के लिए यह मार्ग फिलहाल बंद है. सड़क पर मलबा आने से पैदल आना-जाना भी मुश्किल है.
वहीं, खलीनी के मिस्चेम्बर में एक पेड़ के बीच सड़क पर गिर जाने से खलीनी-बीसीएस मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए बंद हो गया है. जबकि छोटी गाड़ियां इस मार्ग से होकर जा रही है.
बता दें 7 सितंबर को दोपहर बाद संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाला यातायात ठप हो गया था. संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाली मार्ग पर संजौली कॉलेज के समीप एक बड़ा भूस्खलन हुआ था. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया था.
वहीं, बीते पांच सितंबर को भी ढली थाना के समीप भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा गिर गया था. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. दूसरी ओर ज्यूरी में बीते सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण एनएच-5 बाधित हो गया था.
ये भी पढ़ें :डलहौजी: Landslide की चपेट में आई दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त, कोई जानी नुकसान नहीं