ETV Bharat / city

हिमाचल में सतर्कता डोज अभियान का आगाज, शिमला सहित इन जिलों में पात्र लोगों को लगी बूस्टर डोज - हिमाचल में बूस्टर डोज

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (corona cases in Himachal) सतर्कता डोज लगना आरंभ हो गया है. यह डोज फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्गों को (Booster dose campaign in himachal) लगाई जा रही है. राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में भी सोमवार को 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई. जिला सिरमौर और जिला मंडी में भी बूस्टर डोज अभियान का आगाज हो गया है.

Booster dose campaign in himachal
हिमाचल में बूस्टर डोज
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:21 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में भी वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई. सोमवार को शिमला में भारी बर्फबारी के बाद भी बूस्टर डोज अभियान का (Booster dose campaign in shimla) आगाज हुआ. बूस्टर डोज लगाने काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक वेक्सिनेशन सेन्टर में पहुंचे. जिला अस्पताल रिपन में 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई.



बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए विभिन्न जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाए गए हैं. उन सभी केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. ऐसे में प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल या इससे अधिक के हैं और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाए 9 महीने हो गए हैं, वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर अपना आधार कार्ड दिखा कर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

नाहन में भी शुरू हुआ बूस्टर डोज अभियान: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सहित जिला सिरमौर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी कोरोना टीके की तीसरी डोज लगाने कार्य (Booster dose campaign in sirmaur) शुरू कर दिया गया है. दरअसल जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है, उसमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्ग शामिल हैं. जिन्हें पहले दो डोज दी जा चुकी है. लिहाजा जिले भर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज देने का कार्य भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है.

मंडी में भी 23 स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जा रही बूस्टर डोज: केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से मंडी जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को सतर्कता डोज लगना आरंभ हो गया है. मंडी जिले के 23 स्वास्थ्य केंद्रों में एहतियाती तौर पर (Booster dose campaign in mandi) डोज लगाई जा रही है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मंडी ने सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं और इसे एक अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है. ताकि सभी जरूरतमंदों को कोरोनारोधी दवाई के तीसरे टीके लगाएं जा सकें व लोगों को इसका लाभ मिले.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में चौदह हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह डोज लगाई जानी है (Booster dose campaign in himachal) और जिन लोगों को दूसरी डोज लगाए हुए 9 माह पूरे हो गए हैं वे भी इसके लिए पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसके दायरे में लाया जाएगा क्योंकि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इनकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहती है. इसके बाद 60 साल से अधिक आयु के लोगों को जिन्होंने कोविड का दूसरा डोज लगाने के बाद 9 महीने का समय पूरा कर लिया है उन्हें यह डोज लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : Corona restrictions in Kullu: कुल्लू में 6:30 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, डीसी ने जारी किए ये आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में भी वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई. सोमवार को शिमला में भारी बर्फबारी के बाद भी बूस्टर डोज अभियान का (Booster dose campaign in shimla) आगाज हुआ. बूस्टर डोज लगाने काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक वेक्सिनेशन सेन्टर में पहुंचे. जिला अस्पताल रिपन में 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई.



बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए विभिन्न जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाए गए हैं. उन सभी केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. ऐसे में प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल या इससे अधिक के हैं और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाए 9 महीने हो गए हैं, वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर अपना आधार कार्ड दिखा कर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

नाहन में भी शुरू हुआ बूस्टर डोज अभियान: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सहित जिला सिरमौर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी कोरोना टीके की तीसरी डोज लगाने कार्य (Booster dose campaign in sirmaur) शुरू कर दिया गया है. दरअसल जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है, उसमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्ग शामिल हैं. जिन्हें पहले दो डोज दी जा चुकी है. लिहाजा जिले भर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज देने का कार्य भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है.

मंडी में भी 23 स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जा रही बूस्टर डोज: केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से मंडी जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को सतर्कता डोज लगना आरंभ हो गया है. मंडी जिले के 23 स्वास्थ्य केंद्रों में एहतियाती तौर पर (Booster dose campaign in mandi) डोज लगाई जा रही है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मंडी ने सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं और इसे एक अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है. ताकि सभी जरूरतमंदों को कोरोनारोधी दवाई के तीसरे टीके लगाएं जा सकें व लोगों को इसका लाभ मिले.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में चौदह हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह डोज लगाई जानी है (Booster dose campaign in himachal) और जिन लोगों को दूसरी डोज लगाए हुए 9 माह पूरे हो गए हैं वे भी इसके लिए पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसके दायरे में लाया जाएगा क्योंकि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इनकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहती है. इसके बाद 60 साल से अधिक आयु के लोगों को जिन्होंने कोविड का दूसरा डोज लगाने के बाद 9 महीने का समय पूरा कर लिया है उन्हें यह डोज लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : Corona restrictions in Kullu: कुल्लू में 6:30 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, डीसी ने जारी किए ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.