शिमला: ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस रामपुर में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री से पाटबंगला ग्राउंड में लवी मेले के लिए हुए प्लाट आबंटन की प्रक्रिया में धांधली होने की बात कही.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने बताया कि पिछले साल मेला मैदान में डोल 35 लाख रुपये में बेचा गया था, लेकिन इस बार 17 लाख रुपये में बेचा गया है. पिछली बार मेला मैदान में झूला 19 लाख रुपये में बिका था, जबकि इस बार 12 लाख रुपये में बिका है. कांग्रेस इस पूरी आबंटन प्रक्रिया की जांच की मांग की. ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इंदिरा मार्केट में बनीं पार्किंग और दत्तनगर में बने हॉस्टल्स का जल्द लोकार्पण करने की भी मांग रखी.
इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि एसडीएम ने 12 नवम्बर को विधायक नंदलाल से माफी मांगने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्होंने मांफी नहीं मांगी है. बता दें कि लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या में शिक्षा मंत्री के साथ खड़े रामपुर के विधायक नंदलाल को स्थानीय प्रशासन सम्मानित करना भूल गया था. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी.