शिमलाः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने नेता विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री जयराम सरकार के सकारात्मक कार्यों से बौखला गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की राजनीति कर रहे हैं. और सरकार के ऊपर बयानबाजी करते चले जा रहे हैं.
विनोद ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता को सरकार द्वारा जनता के हक में किए गए काम नहीं दिख रहे हैं और केवल मात्र सरकार की निंदा करना ही उनका लक्ष्य बन चुका है. उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं कमान संभालते हुए इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च से प्रदेश में कर्फ्यू लगाया था. कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में सभी को जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति व जरूरी सेवाओं की उपलब्धता की गई थी.
यहां तक की कई कांग्रेस शासित राज्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से राय मांगी थी कि हिमाचल सरकार जैसे कोविड-19 के खिलाफ एक जंग लड़ रही है, उसी प्रकार से कांग्रेस शासित राज्य भी लड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हमेशा तत्पर रहकर जनता सेवा का प्रण लिया और प्रदेश में 683 आइसोलेशन व क्वारंटाइन संस्थानों में 32361 बेड की व्यवस्था की इन संस्थाओं में 6172 व्यक्तियों को रखा गया जिनके लिए 253 चिकित्सक और 287 पैरा मेडिकल्स तैनात किए गए.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जयराम सरकार ने जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन आदि प्रदान करने के लिए 95 फूड हेल्पलाइन शुरू की. इसमें 90 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई जरूरतमंदों को 11.95 लाख भोजन के पैकेट बांटे गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता केवल मात्र जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- हिमाचल को विश्व का आयुर्वेदिक केंद्र बनाने पर होगा काम: डॉ. राजीव सैजल