ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन अभियान पर कांग्रेस की टिप्पणी से भड़के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, कही ये बात - himachal today news

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इतने बड़े टीकाकरण अभियान पर भी कांग्रेस के नेता नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस स्वंय छोटी सी छोटी चीज को लेकर राजनीति करती है पर उसका दोष भाजपा पर मढ़ने का प्रयास करती है.

सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:30 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लग चुके हैं, जो कि गर्व की बात है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह उपलब्धि गले नहीं उतर रही है, जिसके कारण वो ओछी बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि 135 करोड़ देशवासियों में से आज 101 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं. भाजपा सरकार ने इस महामारी के दौरान जनसेवा के अच्छे कार्य किए हैं.

दरअसल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया था कि 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर सरकार झूठा श्रेय ले रही है. इसका श्रेय देश के वैज्ञानिकों और लाखों स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है, जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया है. वैक्सीनेशन जनता का अधिकार है. ऐसे में अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर निशाना साधते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि इतने बड़े टीकाकरण अभियान पर भी कांग्रेस के नेता नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस स्वंय छोटी सी छोटी चीज को लेकर राजनीति करती है पर उसका दोष भाजपा पर मढ़ने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार देश में थी तो हर दिन एक नया घोटाला सामने आता था. कई करोड़ों रुपये के घोटाले कांग्रेस के नेता करते थे. लेकिन जनता समझदार है वह सब जानती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पिछले साढ़े 7 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जो कांग्रेस के नेता कभी ले नहीं सकते थे. लेकिन कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए किसी भी प्रकार की राजनीति कर सकती है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े सात वर्षों में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, टीकाकरण से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक उपलब्ध करवाए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का सबसे पहला राज्य बना है, जिसने 18 से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका भी जनता को 30 नवंबर तक लगाकर पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और देशवासियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें : शानन हाइड्रो प्रोजेक्ट को पंजाब से वापिस लाए सरकार : हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लग चुके हैं, जो कि गर्व की बात है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह उपलब्धि गले नहीं उतर रही है, जिसके कारण वो ओछी बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि 135 करोड़ देशवासियों में से आज 101 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं. भाजपा सरकार ने इस महामारी के दौरान जनसेवा के अच्छे कार्य किए हैं.

दरअसल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया था कि 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर सरकार झूठा श्रेय ले रही है. इसका श्रेय देश के वैज्ञानिकों और लाखों स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है, जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया है. वैक्सीनेशन जनता का अधिकार है. ऐसे में अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर निशाना साधते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि इतने बड़े टीकाकरण अभियान पर भी कांग्रेस के नेता नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस स्वंय छोटी सी छोटी चीज को लेकर राजनीति करती है पर उसका दोष भाजपा पर मढ़ने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार देश में थी तो हर दिन एक नया घोटाला सामने आता था. कई करोड़ों रुपये के घोटाले कांग्रेस के नेता करते थे. लेकिन जनता समझदार है वह सब जानती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पिछले साढ़े 7 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जो कांग्रेस के नेता कभी ले नहीं सकते थे. लेकिन कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए किसी भी प्रकार की राजनीति कर सकती है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े सात वर्षों में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, टीकाकरण से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक उपलब्ध करवाए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का सबसे पहला राज्य बना है, जिसने 18 से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका भी जनता को 30 नवंबर तक लगाकर पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और देशवासियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें : शानन हाइड्रो प्रोजेक्ट को पंजाब से वापिस लाए सरकार : हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.