ETV Bharat / city

BJP प्रदेशाध्यक्ष सत्ती का तंज, कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश बन गया है कांग्रेस का नया ATM

सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान की मांगों को पूरा करने का प्रयास है. वोट के लिए कांग्रेस देश की सुरक्षा दांव पर लगाने का घिनौना खेल खेला है. कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

सतपाल सिहं सत्ती, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:13 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान की मांगों को पूरा करने का प्रयास है. घोषणा पत्र देश की एकता एवं अखंडता के लिए घातक एजेंडा है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि देश की जनता ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देशद्रोहियों और अलगावादियों के साथ खड़ी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वोटों की ओछी राजनीति के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने का जो घिनौना खेल खेला है उसे देश की जनता भलीभांति समझ चुकी है और कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सत्ती ने 'तुगलक रोड चुनावी घोटाले' का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें गरीब और गर्भवती महिलाओं का धन लूटा गया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में तुगलक रोड पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आवास है. इस इलाके में कई और नामचीन लोगों के आवास हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के यहां चार राज्यों में छापेमारी की थी. आयकर विभाग के लिए नीतियां तैयार करने वाली सीबीडीटी ने बताया था कि विभाग ने 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि की लेन-देन का पता लगाया है जिसे तुगलक रोड पर रहने वाले एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय में कथित तौर पर भेजा जा रहा था.

सत्ती ने कहा कि पिछले दिनों में कांग्रेस नेताओं के घरों से कैसे नकदी से भरे हुए बोरे बरामद हुए हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं. कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया एटीएम बन गया है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति भी अलग नहीं है. कांग्रेस सिर्फ लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आने की इच्छुक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कहानी एक परिवार की कहानी है. इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस पार्टी से मांगेगी.

शिमला: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान की मांगों को पूरा करने का प्रयास है. घोषणा पत्र देश की एकता एवं अखंडता के लिए घातक एजेंडा है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि देश की जनता ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देशद्रोहियों और अलगावादियों के साथ खड़ी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वोटों की ओछी राजनीति के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने का जो घिनौना खेल खेला है उसे देश की जनता भलीभांति समझ चुकी है और कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सत्ती ने 'तुगलक रोड चुनावी घोटाले' का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें गरीब और गर्भवती महिलाओं का धन लूटा गया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में तुगलक रोड पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आवास है. इस इलाके में कई और नामचीन लोगों के आवास हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के यहां चार राज्यों में छापेमारी की थी. आयकर विभाग के लिए नीतियां तैयार करने वाली सीबीडीटी ने बताया था कि विभाग ने 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि की लेन-देन का पता लगाया है जिसे तुगलक रोड पर रहने वाले एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय में कथित तौर पर भेजा जा रहा था.

सत्ती ने कहा कि पिछले दिनों में कांग्रेस नेताओं के घरों से कैसे नकदी से भरे हुए बोरे बरामद हुए हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं. कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया एटीएम बन गया है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति भी अलग नहीं है. कांग्रेस सिर्फ लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आने की इच्छुक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कहानी एक परिवार की कहानी है. इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस पार्टी से मांगेगी.

तुगलक रोड चुनावी घोटाला : सतपाल सत्ती
कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान की मांगो को पुरा करने का प्रयास 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने “तुगलक रोड चुनावी घोटाले“ का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें गरीब और गर्भवती महिलाओं का धन लूटा गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बतौर सांसद निवास स्थान नई दिल्ली का एक तुगलक रोड है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बतोर सांसद आवास दिल्ली में 12, तुगलक लेन है। इस इलाके में कई नामचीन लोगों के आवास हैं। 

उन्होंने कहा कि हाल ही में आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के यहां गत् दिनों चार राज्यों में छापेमारी की थी। आयकर विभाग के लिए नीतियां तैयार करने वाली सीबीडीटी ने बताया था कि विभाग ने 20 करोड़ रूपये की संदिग्ध राशि की लेन-देन का पता लगाया है जिसे तुगलक रोड पर रहने वाले एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय में कथित तौर पर भेजा जा रहा था। 

सत्ती ने कहा कि पिछले दिनों में कांग्रेस नेताओं के घरों से कैसे नकदी से भरे हुए बोरे बरामद हुए हैं। मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं। कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया एटीएम बन गया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति भी अलग नहीं है। कांग्रेस सिर्फ लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कहानी एक परिवार की कहानी है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान की मांगों को पूरा करने का प्रयास है। यह घोषणा पत्र देश की एकता एवं अखंडता के लिए कांग्रेस का घातक एजेण्डा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देशद्रोहियों और अलगावादियों के साथ खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वोटों की ओछी राजनीति के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को दाव पर लगाने का जो घिनौना खेल खेला है उसे देश की जनता भलीभांति समझ चुकी है और कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.