ETV Bharat / city

लॉकडाउन में प्रभावित नहीं होगी खेतीबाड़ी, किसान समय पर काटेंगे अपनी फसल: राजीव बिंदल - himachal bjp news

राजीव बिन्दल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कर्फ्यू और लॉकडाउन के बावजूद समाज सेवा के कार्य में तत्परता से भाग लेने के लिए आभार जताया.

BJP State President Dr. Rajiv Bindal on video conference
वीडियो कॉन्फ्रेंस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:50 PM IST

शिमलाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना महामारी के कारण चल रहे कर्फ्यू और लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा की.

डॉ. बिंदल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कर्फ्यू और लॉकडाउन के बावजूद समाज सेवा के कार्य में तत्परता से भाग लेने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संगठन के केन्द्र स्तर से लेकर, प्रदेश और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक प्रभावी ढंग से संपर्क और संपर्क स्थापित हुआ हैं.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदलने भारतीय रिर्जव बैंक को कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभावों का मुकाबला करने के लिए बैकों की रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती करने, राज्यों को उनके खर्चों के लिए उधार सीमा बढ़ाने के साथ ही अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने के लिए किए गए कई महत्पूर्ण उपायों का स्वागत किया है.


डॉ. बिन्दल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे कफर्यू और लॉक डाउन की वजह से खेती बाड़ी के कार्य किसी भी प्रकार से प्रभावित होने नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को अपनी फसलों की कटाई और बुआई करनी है अथवा खेती बाड़ी से जुड़े उपकरणों को यहां से वहां ले जाना है, उनके लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन में किसी भी प्रकार के प्रतिबन्ध और दिक्कतें नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की खेती-बाड़ी गतिविधियां किसी भी प्रकार से प्रभावित न हों, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि डिपुओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीडीएस राशन का आवंटन तीव्र गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राशन आवंटन को और गति प्रदान करने के लिए डिपुओं में राशन आवंटन का समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3.30 किया गया है ताकि प्रति दिन अधिक से अधिक उपभोक्ता अपना राशन प्राप्त कर सकें.

शिमलाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना महामारी के कारण चल रहे कर्फ्यू और लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा की.

डॉ. बिंदल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कर्फ्यू और लॉकडाउन के बावजूद समाज सेवा के कार्य में तत्परता से भाग लेने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संगठन के केन्द्र स्तर से लेकर, प्रदेश और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक प्रभावी ढंग से संपर्क और संपर्क स्थापित हुआ हैं.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदलने भारतीय रिर्जव बैंक को कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभावों का मुकाबला करने के लिए बैकों की रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती करने, राज्यों को उनके खर्चों के लिए उधार सीमा बढ़ाने के साथ ही अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने के लिए किए गए कई महत्पूर्ण उपायों का स्वागत किया है.


डॉ. बिन्दल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे कफर्यू और लॉक डाउन की वजह से खेती बाड़ी के कार्य किसी भी प्रकार से प्रभावित होने नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को अपनी फसलों की कटाई और बुआई करनी है अथवा खेती बाड़ी से जुड़े उपकरणों को यहां से वहां ले जाना है, उनके लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन में किसी भी प्रकार के प्रतिबन्ध और दिक्कतें नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की खेती-बाड़ी गतिविधियां किसी भी प्रकार से प्रभावित न हों, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि डिपुओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीडीएस राशन का आवंटन तीव्र गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राशन आवंटन को और गति प्रदान करने के लिए डिपुओं में राशन आवंटन का समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3.30 किया गया है ताकि प्रति दिन अधिक से अधिक उपभोक्ता अपना राशन प्राप्त कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.