शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि पीएम मोदी ने जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो भ्रष्टाचार की जननी बन जाति है जिसमें करोड़ों के घोटाले बार-बार सामने आते हैं. भाजपा के पास एक मजबूत संगठन है और हम अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमेशा नए तरीकों अपनाते हैं. कांग्रेस का हमसे कोई मुकाबला नहीं है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में हम अपनी सरकार जरूर दोहरा रहे हैं, हिमाचल का सामाजिक वातावरण भाजपा के पक्ष में है. पीटरहॉफ में भाजपा राज्य मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास 18 करोड़ सदस्य हैं, 16 से अधिक राज्यों में सरकार है और 1300 से अधिक विधायक हैं, भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गए हैं. देश में हुए पिछले चुनावों में भाजपा ने 4 राज्यों में जीत हासिल की है.
संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जीत को लेकर आश्वस्त थे, यह हमारे नेताओं की दृष्टि है जो भारत और भाजपा को उस स्तर पर ले गई है जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था. संबित पात्रा ने मीडिया कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को टिप्स दिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत से डरती है और पूरी तरह से परेशान है कि प्रतिकूल स्थिति से कैसे निपटा जाए. यह भाजपा सरकार है जिसने हर नागरिक के बारे में सोचा है, मोदी सरकार ने देशवासियों को मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त राशन, मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी है. मोदी ने सही मायने में उन लोगों का उत्थान किया है जिन्हें कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि हम हिमाचल में एक मजबूत सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं और विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है.
मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि इस कार्यशाला ने हमारे मीडिया प्रतिनिधियों को लाभान्वित किया है जो हिमाचल के सभी हिस्सों के भाग लेने आए हैं. संबित पात्रा द्वारा दिए गए टिप्स हमारे संगठन के लिए काफी उपयोगी हैं. कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने की, जबकि प्रदेश महासचिव त्रिलोक जमवाल, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रवक्ता राम कुमार, बलदेव तोमर, विनोद ठाकुर, अजय राणा इस कार्यशाला में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, BJP मीडिया कार्यशाला में सिखाएंगे गुर