शिमला: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारों में पैसे खाने की परंपरा रही है और इनके नेता रिश्वतखोरी को अपना धंधा बना चुके थे. जिसके कारण प्रदेश के लोगों ने इन्हें सत्ता से बाहर भी किया. विनोद ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार में शराब माफिया, वन माफिया, खनन माफिया और रोजगार माफिया बुरी तरह से सक्रिय थे.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों का जवाब देते हुए विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार की परंपरा रही है. इसलिए उन्हें हर तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है. विक्रमादित्य ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह पर अटल टनल और फोरलेन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक सैनिक के चरित्र पर उंगली उठाने से पहले विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस नेताओं की चाल, चरित्र और चेहरे को समझे.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सेना में रहकर देश की रक्षा की है और अब जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार तो जमानत पर थी और हर सप्ताह पेशी के लिए दिल्ली दौड़ लगाया करती थी. विनोद ठाकुर ने कहा कि आज मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में प्रतिभा सिंह की हार को देखते हुए उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने ब्रिगेडियर खुशाल पर निजी आरोप लगाए हैं. इन झूठे आरोपों का जवाब 17 विधानसभा क्षेत्रों की जनता देगी.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व से पूरी तरह डर चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता का दर्द समझते हैं और प्रत्येक व्यक्ति के साथ आत्मीयता का संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासनकाल में पूरे हिमाचल का संतुलित विकास हुआ है. मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र के लिए अन्य को विकास कार्यों और योजनाओं पर बल दिया है. जिससे जनता को अनेकों सुविधाएं प्राप्त हुई हैं.
विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल घोषणाओं की सरकार रही है. पर भाजपाई घोषणा भी करते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. जिसके कारण देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है. विनोद ठाकुर ने दावा किया कि वर्तमान में भाजपा सरकारों के कारण ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि सुधरी है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हिमाचल को कर्ज में डूबाने का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत: प्रतिभा सिंह