नई दिल्ली/शिमला: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कुल 40 नाम हैं.
जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर करेंगे प्रचार
आगामी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पर भरोसा जताते हुए स्टार प्रचारक बनाया है. सीएम जयराम और अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा कर जनता से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, थावरचंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान समेत गौतम गंभीर को भी शामिल किया है.