शिमलाः पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों से पहले प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं. इन सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी है. उन्होंने बताया की इसके अलावा प्रदेश की 14 पंचायतों में प्रधान, 30 पंचायतों में उप प्रधान और 54 पंचायत समितियों में सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
जेपी नड्डा की गृह पंचायत भी चुनी गई निर्विरोध
जिला बिलासपुर के झंडूता विकास खंड की विजयपुर पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. यह पंचायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गृह पंचायत भी है. इसके अतिरिक्त बिलासपुर सदर की मलोखर पंचायत भी निर्विरोध चुनी गई है. इसके साथ-साथ 4 उपप्रधान, 2 पंचायत समिति सदस्य और 300 वार्ड सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 12 पंचायतें चुनी गई निर्विरोध
सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला मंडी के सिराज विधान सभा क्षेत्र जो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है. यहां 12 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं. साथ ही 3 प्रधान, 2 उपप्रधान, 2 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि चंबा जिला में 2 प्रधान, 2 उपप्रधान और 1 पंचायत समिति सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं. हमीरपुर जिला में 3 प्रधान व 2 उपप्रधान सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
किन्नौर की 23 पंचायतें चुनी गई निर्विरोध
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांगड़ा के प्रागपुर ब्लॉक की अमरोह पंचायत निर्विरोध चुनी गई हैं. इसके अतिरिक्त 1 प्रधान, 2 उपप्रधान, 3 पंचायत समिति सदस्य और 741 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर की 23 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं और 389 वार्ड सदस्यों में से 221 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
निर्विरोध चुनी गई पंचायतों में 94% बीजेपी समर्थित प्रत्याशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के इन चुनावों में निर्विरोध चुनी गई पंचायतों, प्रधानों, उप प्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों में लगभग 94 प्रतिशत प्रत्याशी भाजपा समर्थित हैं. उन्होंने कहा कि शेष बची पंचायतों में 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को मतदान होगा और इनमें भी अधिक से अधिक संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही जीत कर आएंगे.
'कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिर रहा नीचे'
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस कहीं भी नहीं दिख रही और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है. कांग्रेस ने हमेशा निजी हितों को सर्वोपरि रखा है, इनका प्रदेशहित से कोई लेना-देना नहीं है. आज भी कांग्रेस केवल मुद्दाविहिन और गुमराह करने की राजनीति करने में लगी है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश भर के शहरी निकायों में हुआ कुल 73 प्रतिशत मतदान, नारकंडा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग