ETV Bharat / city

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, भारतीय सीमा पर सड़क निर्माण से चीन में खलबली - bjp president jp nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत की सीमाओं पर बेहतरीन सड़कों के निर्माण से चीन में खलबली मची है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लद्दाख की गलवान घाटी से अरुणाचल प्रदेश तक सीमा पर 4700 किमी फोरलेन सड़कें बनाई गई हैं.

jp nadda on china
jp nadda on china
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:16 PM IST

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत की सीमाओं पर बेहतरीन सड़कों के निर्माण से चीन में खलबली मची है.

गुरुवार को हिमाचल में भाजपा के 6 कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर दिल्ली भाजपा मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लद्दाख की गलवान घाटी से अरुणाचल प्रदेश तक सीमा पर 4700 किमी फोरलेन सड़कें बनाई गई हैं. इसी तरह बड़े टैंकों के लिए सीमा पर 14.7 किमी लंबे डबल लेन ब्रिज भी बनाए गए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि यही सशक्त भारत है.

वीडियो.

जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले सीमाओं पर सड़कें और ब्रिज छोटे-छोटे होते थे, जिससे सेना के वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती थी. जब सेना के ट्रक गुजरते थे तो दूसरी तरफ का यातायात रोकना पड़ता था. रोहतांग में हाल ही में अटल टनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि में उस समय हिमाचल आना चाहता था, लेकिन बिहार में उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया जारी होने के कारण नहीं आ पाया.

उन्होंने अटल टनल रोहतांग पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह टनल देश की सुरक्षा के काम आएगी. जेपी नड्डा ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि पंजाब के लोगों को इन कानूनों के बारे में गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यालयों के शिलान्यास के समय जेपी नड्डा को याद आए पीएम मोदी, सीएम जयराम को भी सराहा

ये भी पढ़ें- कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत की सीमाओं पर बेहतरीन सड़कों के निर्माण से चीन में खलबली मची है.

गुरुवार को हिमाचल में भाजपा के 6 कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर दिल्ली भाजपा मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लद्दाख की गलवान घाटी से अरुणाचल प्रदेश तक सीमा पर 4700 किमी फोरलेन सड़कें बनाई गई हैं. इसी तरह बड़े टैंकों के लिए सीमा पर 14.7 किमी लंबे डबल लेन ब्रिज भी बनाए गए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि यही सशक्त भारत है.

वीडियो.

जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले सीमाओं पर सड़कें और ब्रिज छोटे-छोटे होते थे, जिससे सेना के वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती थी. जब सेना के ट्रक गुजरते थे तो दूसरी तरफ का यातायात रोकना पड़ता था. रोहतांग में हाल ही में अटल टनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि में उस समय हिमाचल आना चाहता था, लेकिन बिहार में उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया जारी होने के कारण नहीं आ पाया.

उन्होंने अटल टनल रोहतांग पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह टनल देश की सुरक्षा के काम आएगी. जेपी नड्डा ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि पंजाब के लोगों को इन कानूनों के बारे में गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यालयों के शिलान्यास के समय जेपी नड्डा को याद आए पीएम मोदी, सीएम जयराम को भी सराहा

ये भी पढ़ें- कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.