ETV Bharat / city

BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा कंगना रनौत को टिकट देकर ट्रंप कार्ड चल सकती है. भाजपा का एक धड़ा बाकायदा इसकी लॉबिंग भी कर रहा है कि कंगना मौजूदा समय में जीत की गारंटी वाला नाम होगा. वहीं, कांग्रेस से लगभग दिवंगत वीरभ्रद सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम फाइनल माना जा रहा है. अगर भाजपा-कांग्रेस ने इन नामों पर दांव लगाया तो कौन जीतेगा राजनीति के जानकारों को इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा.

कंगना लड़ेंगी चुनाव!
कंगना लड़ेंगी चुनाव!
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:21 PM IST

शिमला: प्रदेश में 30 अक्टूबर को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिले मंडी में लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इलाका होने के कारण भाजपा (BJP) इस सीट को वापस अपनी झोली में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. भाजपा का एक खेमा मानता है कि अगर इस सीट को जीतना है तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चुनाव मैदान में उतारना होगा. कंगना मूल रूप से सरकाघाट (Sarkaghat) विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने मनाली (Manali) के पास अपना आशियाना भी बनाया है.

बेशक कंगना रनौत का कोई राजनीतिक वर्चस्व नहीं है, लेकिन फिल्म जगत के क्षेत्र में देश भर में उनका नाम है. कंगना राजनीतिक रैलियों में भीड़ जुटाने के साथ-साथ सोशल मीडिया (social media) में भी आसानी से सुर्खियां बटोरने की क्षमता रखती हैं. वहीं, कांग्रेस से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (former Chief Minister Virbhadra Singh) की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का नाम लगभग तय माना जा रहा है. अगर चुनावी बिसात पर दोनों पार्टियां इन नामों पर दांव लगाया तो मंडी में चुनाव हाई प्रोफाइल (high profile) तो होगा ही साथ ही कौन चुनाव जीतेगा राजनीति के जानकारों को अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा.

मंडी लोकसभा सीट पर कुल 1299563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 638894 महिला मतदाता है. कंगना रनौत महिला वोट बैंक (women vote bank) का निर्णायक हिस्सा अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखती हैं. इसके अलावा प्रदेश में और फिल्म जगत में खासी रुचि रखने वाला युवा वर्ग और फर्स्ट टाइम वोटर (first time voter) भी बड़ी संख्या में कंगना रनौत के पक्ष में मतदान कर सकता है. भाजपा के इस खेमे की मानें तो कंगना मंडी लोकसभा क्षेत्र से बड़ी जीत की क्षमता रखती हैं. प्रदेश में वर्तमान समय में भाजपा की स्थिति को देखते हुए कंगना रनौत से बेहतर उम्मीदवार की उम्मीद कम ही है.

हालांकि, हार जीत का अंतिम निर्णय तो जनता ही करेगी. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की तरफ से मंडी लोकसभा के लिए दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ था. ऐसे में प्रतिभा सिंह या कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वीरभद्र सिंह के नाम पर जो सहानुभूति (Sympathy) मिलने की उम्मीद है. उसपर कंगना रनौत का ग्लैमर (glamor) भारी पड़ सकता है. इसके अलावा चुनावों में प्रतिभा सिंह के पक्ष में मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर विधानसभा क्षेत्र, चंबा जिला का भरमौर विधानसभा क्षेत्र, किन्नौर जिला और कुल्लू जिले का आनी क्षेत्र से बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है.

संसदीय क्षेत्र के इन इलाकों में वीरभद्र सिंह की पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती थी. ऐसे में अगर कांग्रेस उम्मीदवार को इन इलाकों से बड़ी बढ़त मिलती है तो भाजपा के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. इस परिस्थिति में भी कंगना रनौत भाजपा के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है. पिछली बार चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) इस बार भी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसी सूरत में प्रतिभा सिंह के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में सुखराम परिवार (Sukhram family) को अपने साथ लाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगर कंगना रनौत भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतरती हैं तो फिर सुखराम परिवार परोक्ष रूप से उन्हें मदद कर सकता है.

सत्तारूढ़ दल होने के कारण मंडी लोकसभा सीट से टिकट के चाहवानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इनमें पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Former MP Maheshwar Singh) का नाम सबसे आगे है. प्रदेश की राजनीति में महेश्वर सिंह जाना पहचाना चेहरा है और मंडी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. क्षेत्र के मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ भी है. किसी अन्य को टिकट मिलने पर भाजपा को उनसे भीतरघात का खतरी भी है, लेकिन राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने के कारण कंगना रनौत का प्रदेश के राजनेताओं से संपर्क बेहद कम है.

महेश्वर सिंह कंगना रनौत के विरोध में खुलकर विरोध करने से बचेंगे. वर्तमान समय में भाजपा में धूमल परिवार का सहयोग किसी भी उम्मीदवार के लिए बेहद कठिन माना जा रहा है, लेकिन इस मामले में भी कंगना रनौत जयराम ठाकुर के लिए सहायक साबित हो सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal ) के पुत्र अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) वर्तमान में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री भी हैं. ऐसे में अगर फिल्म कलाकार धूमल परिवार से संपर्क करती हैं तो इस परिवार का सहयोग भी आसानी से मिल सकता है.

धूमल खेमा सक्रिय होने से मंडी में भाजपा उम्मीदवार को काफी लाभ मिल सकता है, लेकिन वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा (Journalist Dhananjay Sharma) की मानें तो कंगना रनौत की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. प्रदेश से लोगों से भी कोई खास संपर्क नहीं है, लेकिन पैतृक गांव सरकाघाट होने के कारण और मनाली में आशियाना होने से उन्हें लाभ जरूर मिल सकता है. दूसरी तरफ वीरभद्र सिंह परिवार का जनता से कई वर्षों से संपर्क है. जिसका लाभ प्रतिभा सिंह को मिलना स्वाभिवक है. वहीं, हिमाचल की राजनीति को करीब से समझने वालों की मानें तो उपचुनाव की घोषणा के बाद सीएम जयराम ठाकुर के चेहरे पर काफी आत्मविश्वास दिख रहा है. माना जा सकता है कि कंगना को टिकट देकर बीजेपी ट्रंप कार्ड चल सकती है. अगर कंगना जीत गई तो जयराम का कद और बढ़ जाएगा. सीएम बदलने वाली बातें जो समय-समय पर उठती रहती है उन पर भी विराम लग जाएगा.

ये भी पढ़ें :मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

शिमला: प्रदेश में 30 अक्टूबर को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिले मंडी में लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इलाका होने के कारण भाजपा (BJP) इस सीट को वापस अपनी झोली में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. भाजपा का एक खेमा मानता है कि अगर इस सीट को जीतना है तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चुनाव मैदान में उतारना होगा. कंगना मूल रूप से सरकाघाट (Sarkaghat) विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने मनाली (Manali) के पास अपना आशियाना भी बनाया है.

बेशक कंगना रनौत का कोई राजनीतिक वर्चस्व नहीं है, लेकिन फिल्म जगत के क्षेत्र में देश भर में उनका नाम है. कंगना राजनीतिक रैलियों में भीड़ जुटाने के साथ-साथ सोशल मीडिया (social media) में भी आसानी से सुर्खियां बटोरने की क्षमता रखती हैं. वहीं, कांग्रेस से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (former Chief Minister Virbhadra Singh) की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का नाम लगभग तय माना जा रहा है. अगर चुनावी बिसात पर दोनों पार्टियां इन नामों पर दांव लगाया तो मंडी में चुनाव हाई प्रोफाइल (high profile) तो होगा ही साथ ही कौन चुनाव जीतेगा राजनीति के जानकारों को अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा.

मंडी लोकसभा सीट पर कुल 1299563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 638894 महिला मतदाता है. कंगना रनौत महिला वोट बैंक (women vote bank) का निर्णायक हिस्सा अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखती हैं. इसके अलावा प्रदेश में और फिल्म जगत में खासी रुचि रखने वाला युवा वर्ग और फर्स्ट टाइम वोटर (first time voter) भी बड़ी संख्या में कंगना रनौत के पक्ष में मतदान कर सकता है. भाजपा के इस खेमे की मानें तो कंगना मंडी लोकसभा क्षेत्र से बड़ी जीत की क्षमता रखती हैं. प्रदेश में वर्तमान समय में भाजपा की स्थिति को देखते हुए कंगना रनौत से बेहतर उम्मीदवार की उम्मीद कम ही है.

हालांकि, हार जीत का अंतिम निर्णय तो जनता ही करेगी. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की तरफ से मंडी लोकसभा के लिए दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ था. ऐसे में प्रतिभा सिंह या कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वीरभद्र सिंह के नाम पर जो सहानुभूति (Sympathy) मिलने की उम्मीद है. उसपर कंगना रनौत का ग्लैमर (glamor) भारी पड़ सकता है. इसके अलावा चुनावों में प्रतिभा सिंह के पक्ष में मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर विधानसभा क्षेत्र, चंबा जिला का भरमौर विधानसभा क्षेत्र, किन्नौर जिला और कुल्लू जिले का आनी क्षेत्र से बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है.

संसदीय क्षेत्र के इन इलाकों में वीरभद्र सिंह की पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती थी. ऐसे में अगर कांग्रेस उम्मीदवार को इन इलाकों से बड़ी बढ़त मिलती है तो भाजपा के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. इस परिस्थिति में भी कंगना रनौत भाजपा के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है. पिछली बार चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) इस बार भी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसी सूरत में प्रतिभा सिंह के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में सुखराम परिवार (Sukhram family) को अपने साथ लाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगर कंगना रनौत भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतरती हैं तो फिर सुखराम परिवार परोक्ष रूप से उन्हें मदद कर सकता है.

सत्तारूढ़ दल होने के कारण मंडी लोकसभा सीट से टिकट के चाहवानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इनमें पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Former MP Maheshwar Singh) का नाम सबसे आगे है. प्रदेश की राजनीति में महेश्वर सिंह जाना पहचाना चेहरा है और मंडी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. क्षेत्र के मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ भी है. किसी अन्य को टिकट मिलने पर भाजपा को उनसे भीतरघात का खतरी भी है, लेकिन राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने के कारण कंगना रनौत का प्रदेश के राजनेताओं से संपर्क बेहद कम है.

महेश्वर सिंह कंगना रनौत के विरोध में खुलकर विरोध करने से बचेंगे. वर्तमान समय में भाजपा में धूमल परिवार का सहयोग किसी भी उम्मीदवार के लिए बेहद कठिन माना जा रहा है, लेकिन इस मामले में भी कंगना रनौत जयराम ठाकुर के लिए सहायक साबित हो सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal ) के पुत्र अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) वर्तमान में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री भी हैं. ऐसे में अगर फिल्म कलाकार धूमल परिवार से संपर्क करती हैं तो इस परिवार का सहयोग भी आसानी से मिल सकता है.

धूमल खेमा सक्रिय होने से मंडी में भाजपा उम्मीदवार को काफी लाभ मिल सकता है, लेकिन वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा (Journalist Dhananjay Sharma) की मानें तो कंगना रनौत की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. प्रदेश से लोगों से भी कोई खास संपर्क नहीं है, लेकिन पैतृक गांव सरकाघाट होने के कारण और मनाली में आशियाना होने से उन्हें लाभ जरूर मिल सकता है. दूसरी तरफ वीरभद्र सिंह परिवार का जनता से कई वर्षों से संपर्क है. जिसका लाभ प्रतिभा सिंह को मिलना स्वाभिवक है. वहीं, हिमाचल की राजनीति को करीब से समझने वालों की मानें तो उपचुनाव की घोषणा के बाद सीएम जयराम ठाकुर के चेहरे पर काफी आत्मविश्वास दिख रहा है. माना जा सकता है कि कंगना को टिकट देकर बीजेपी ट्रंप कार्ड चल सकती है. अगर कंगना जीत गई तो जयराम का कद और बढ़ जाएगा. सीएम बदलने वाली बातें जो समय-समय पर उठती रहती है उन पर भी विराम लग जाएगा.

ये भी पढ़ें :मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.