शिमलाः बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. राम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सरकार पर टिप्पणी करने की आदत हो गई है. वे जयराम सरकार की ओर से किए गए अच्छे काम नहीं देख सकते.
उन्होंने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता व्यवहारिकता से दूर अलग दुनिया में जी रहे हैं. उन्होंने कहा इस समय जो हालात हैं, उनको समझना जरूरी है. हिमाचल में जयराम सरकार कोविड-19 से निपटने में पड़ोसी राज्यों से बेहतर कार्य कर रही है.
राम सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता को इन हालातों में भी सिर्फ अपना राजनीतिक फायदा सूझ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर बार-बार प्रश्न चिन्ह लगा रही है जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कतई नहीं टाले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के काल में 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान प्रदेश को हुआ है और महामारी के दौरान अन्य आर्थिक खर्च भी बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने किसी प्रकार की कटौती कर्मचारियों की वेतन को लेकर नहीं की है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- राठौर ने BJP नेताओं को बताया कोरोना स्प्रेडर, बोले: जनता राजनीतिक परिदृश्य से करेगी डिलीट