शिमला: भाजपा में बगावत रोकना बड़ी समस्या बनती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए कोर ग्रुप की बैठक में लंबी मंत्रणा (BJP core group meeting in Shimla) हुई. बैठक में बागी रुख अपना चुके नेताओं को शांत करने पर भी चर्चा हुई. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने सभी नेताओं से मिशन रिपीट के लिए एक सूत्र में काम करने की बात कही.आने वाले दिनों में दरकिनार भाजपा नेताओं को साथ लेकर चलना बड़ी चुनोती बनता जा रहा है.
कुछ कांग्रेस नेता शामिल होंगे: भाजपा में कुछ कांग्रेस नेताओं को मिलाने पर भी चर्चा हुई. वीरवार देर रात तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक पीटरहॉफ शिमला में चली. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की. बैठक में 3 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को जीतने की रणनीति बनाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राकेश जम्वाल आदि मौजूद रहे.
जहां दुविधा नहीं वहां,मिलेगी हरी झंडी: आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार ऐसी विधानसभा सीटें जहां टिकट को लेकर कोई कोई बड़ी दुविधा नहीं ,वहां पर प्रत्याशियों को ग्रीन सिग्नल देने पर भी सहमति बन गई, ताकि प्रत्याशी खुलकर काम कर सकें. वहीं, संगठन में अहम पदों पर कार्य कर रहे नेताओं को चुनावी मैदान में न उतारने पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें : एसएमसी शिक्षकों के लिए ऐसी नीति बनेगी जिसमें कोई कानूनी अड़चन न हो: सीएम जयराम ठाकुर