ETV Bharat / city

आस्था का प्रतीक बिशु मेला संपन्न, देवलुओं ने किया चोलटू नृत्य - मां महेश्वरी

ठियोग के मतियाना की शाडी पंचायत में देव आस्था का प्रतीक बिशु मेला मनाया गया, जिसमें कई देवठियों के देवलुओं ने भाग लिया.

विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने किया चोलटू नृत्य करते देवलु.
author img

By

Published : May 13, 2019, 3:19 PM IST

Updated : May 13, 2019, 9:30 PM IST

शिमला: देव भूमि में पारम्परिक रीति रिवाजों ओर देवताओं के उत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाते हैं. इसी कड़ी में ठियोग के मतियाना की शाडी पंचायत में देव आस्था का प्रतीक बिशु मेला मनाया गया, जिसमें कई देवठियों के देवलुओं ने भाग लिया.

बता दें कि मतियाना की चार देवठियों के देवलु ने अपने-अपने इलाकों से माता की छड़ी के साथ अपने रीति रिवाजों सहित मां महेश्वरी के मंदिर पहुंचे और बिशु मेला में विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने चोलटू नृत्य किया.

विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने किया चोलटू नृत्य.

ये भी पढ़ें: आसान नहीं हमीरपुर सीट को जीतने की राह, कई भाषाओं और संस्कृतियों का संगम है ये सीट

बता दें कि वैशाख में हर साल विशु मेला कई देवठियों में मनाया जाता है, जिसमें लोग सुख शांति और प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए माता से आशीर्वाद मांगते हैं. देव आस्था से जुड़ा ये मेला लोगों के आपसी भाईचारे व संस्कृति के मेल जोल का प्रतीक है.

शिमला: देव भूमि में पारम्परिक रीति रिवाजों ओर देवताओं के उत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाते हैं. इसी कड़ी में ठियोग के मतियाना की शाडी पंचायत में देव आस्था का प्रतीक बिशु मेला मनाया गया, जिसमें कई देवठियों के देवलुओं ने भाग लिया.

बता दें कि मतियाना की चार देवठियों के देवलु ने अपने-अपने इलाकों से माता की छड़ी के साथ अपने रीति रिवाजों सहित मां महेश्वरी के मंदिर पहुंचे और बिशु मेला में विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने चोलटू नृत्य किया.

विशेष वेशभूषा धारण करके देवलुओं ने किया चोलटू नृत्य.

ये भी पढ़ें: आसान नहीं हमीरपुर सीट को जीतने की राह, कई भाषाओं और संस्कृतियों का संगम है ये सीट

बता दें कि वैशाख में हर साल विशु मेला कई देवठियों में मनाया जाता है, जिसमें लोग सुख शांति और प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए माता से आशीर्वाद मांगते हैं. देव आस्था से जुड़ा ये मेला लोगों के आपसी भाईचारे व संस्कृति के मेल जोल का प्रतीक है.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Mon, May 13, 2019, 11:49 AM
Subject: बिशु मेला
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


देव भूमि हिमाचल में पारम्परिक रीति रिवाजो ओर देवताओं के उत्सव बड़े धूम धाम से मनाए जाते है । साल भर इन उत्सवों का आयोजन किया जाता है जिसमे देवता के गुर देवताओं की वाणी से लोगो को सच्चे ओर एक मन से आपस मे मिलजुल कर रहने का आशीर्वाद देते है ।ठियोग के मतियाना की शडी पंचायत में देव आस्था का प्रतीक बिशु मेला मनाया गया जिसमें कई देवठियों के देवलुओं ने भाग लिया ।ये देवलू अपने अपने इलाकों से माता की छड़ी के साथ अपने रीति रिवाजों सहित माँ महेश्वरी के मंदिर पहुंचे।इस मेले में विशेष वेशभूषा में देवलुओं ने चोलटू नृत्य किया। इस दौरान मतियाना की चार पंचायतों सहित आसपास के इलाकों के लोग भारी संख्या में लोग पहुंचे ओर माता का आशीर्वाद लिया।आपको बता दे कि बैशाख मास में हर साल विशु मेला कई देवठियों में मनाया जाता है जिसमे लोग सुख शान्ति और प्राकृतिक आपदाओं से बचने का माता से आशिर्वाद मांगते है।देव आस्था से जुड़ा ये मेला लोगों के आपसी भाईचारे ओर संस्कृति के मेल जोल का प्रतीक माना जाता है।
Last Updated : May 13, 2019, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.