नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार
आज केंद्र की मोदी सरकार अपना कैबिनेट विस्तार कर सकती है. 2019 में दूसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली बुलाया जा चुका है.
आज मंडी से वापस शिमला लौटेंगे CM जयराम
सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी से वापस शिमला लौटेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम जयराम आज सुबह 9.15 बजे मंडी से शिमला के लिए रवाना होंगे.
जयराम कैबिनेट की बैठक आज
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे शुरू होगी कैबिनेट की बैठक. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नियमित कक्षाएं शुरू करने पर हो सकता है निर्णय.
उपचुनाव: राजीव शुक्ला पार्टी नेताओं से करेंगे विचार-विमर्श
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला आज मंडी संसदीय क्षेत्र, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद धर्मशाला नगर निगम के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करेंगे.
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी
शिमला प्रदेश में आज से 9 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा.
देशभर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस आज से 17 जुलाई तक देशभर में पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़ते दामों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसके लिए एआईसीसी की तरफ से सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं.
असम के सात जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन
असम को साल जिलों में आज से संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव में लॉकडाउन रहेगा. कुछ प्रतिबंधों के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
नए आईटी नियमों पर HC में होगी सुनवाई
नए आईटी नियमों पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई.
MS धोनी का आज जन्मदिन
आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जन्मदिन है. महेंद्र सिंह धोनी का जन्म सात जुलाई 1981 को हुआ था.
EURO कप 2020: आज होगा दूसरा सेमीफाइनल
यूरो कप में 7 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. England vs Denmark के बीच मुकाबला होगा. पहले सेमीफाइनल में इटली ने स्पेन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल नूं छोकरो अनुराग पर बढ़ेगा नरेंद्र मोदी का 'अनुराग', बनेंगे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री