जयराम कैबिनेट की बैठक
आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी . कई महत्वपूर्ण फैसले होने की उम्मीद. दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी बैठक. मानसून सत्र से पहले होने वाली बैठक में सरकार सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों को मंजूरी प्रदान करेगी.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस
आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.
हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
किसान संगठनों का प्रदर्शन
तीन कृषि कानून के विरोध में आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर किसान संगठन करेंगे प्रदर्शन. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों के प्रदर्शन को सशर्त सरकार की ओर से इजाजत मिली है.
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज करेंगे महाकाल के दर्शन
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आएंगे. दरअसल, हर साल सावन के महीने में महाकाल के दर्शन के लिए लाखों लोग उज्जैन पहुंचते हैं. इस बार कोरोना के चलते महाकाल मंदिर में एक बार में केवल 50 लोगों को जाने की इजाजत होगी.
आज से केरल विधानसभा का सत्र
केरल की 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होगा. इस दौरान विपक्ष, शीशम के पेड़ों की बड़े स्तर पर कटाई, कोविड मामलों में वृद्धि और मंत्री पर यौन शोषण के मामले को दबाने के आरोप समेत कई मुद्दों को उठा सकता है.
कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर के एमडी की याचिका पर फैसला सुनाएगा
कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी की याचिका पर फैसला सुनाएगा. मनीष माहेश्वरी ने यूपी पुलिस के नोटिस को चुनौती दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया गया है.
राजस्थान में आज नहीं चलेंगी निजी बसें
राजस्थान में आज निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एक साल का टैक्स माफ करने और किराए में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आज होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कैग रिपोर्ट सहित इन फैसलों पर लग सकती है मुहर