हिमाचल में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज से आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान 11 से 12 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
विश्व जनसंख्या दिवस
आज विश्व जनसंख्या दिवस है. यूनाइटेड नेशन ने 11 जुलाई 1989 को आम सभा में World Population Day मनाने का फैसला लिया था. 11 जुलाई 1987 तक वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच चुका था. तब दुनिया भर के लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया था.
योगी सरकार आज घोषित करेगी जनसंख्या नीति
विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज नई जनसंख्या नीति लाएगी. यूपी राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें दो बच्चे और उससे ज्यादा होने पर नफा-नुकसान तय किए गए हैं. ड्राफ्ट के मुताबिक, दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी होगी और सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.
थावरचंद गहलोत आज कर्नाटक के नए राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ
थावरचंद गहलोत कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर आज शपथ ग्रहण करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के ग्लास हाउस में किया जाएगा.
उत्तर बंगाल दौरे पर बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना
बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना के दो दिवसीय बंगाल दौरे का आज आखरी दिन है. दरअसल अस्थाना इसी महीने के अंत में रिटायर्ड भी होने वाले हैं. उससे पहले वे उत्तर बंगाल के दौरे पर आए हैं. उत्तर बंगाल के जिलों से बांग्लादेश के साथ करीब एक हजार किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है.
नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला आज
सियासी संकट के बीच नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला आज होगा. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
जम्मूतवी से काठगोदाम तक फिर दौड़ेगी गरीब रथ ट्रेन
करीब डेढ़ साल बाद गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है. गरीब रथ रविवार 11 जुलाई की रात 11:20 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी और 12 जुलाई दोपहर 1:35 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को अनुराग ठाकुर पर भरोसा, मेहनत से हासिल किया मुकाम: धूमल