शिमला: हिमाचल में केंद्र सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं (Central Government Schemes in Himachal) कर पाने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने नाराजगी व्यक्त की. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं, प्रधानमंत्री स्वाभिमान योजना का लाभ केवल 3 हजार लोगों को ही मिला है. किसान क्रेडिट कार्ड से भी केवल साढ़े चार लाख लोगों को ही सीधा लाभ मिला है.
वोटर लिस्ट में जुड़े नए मतदाताओं के जनधन अकाउंट खुलवाएंगे अधिकारी: प्रदेश में तैनात बैंक अधिकारी नई वोटिंग लिस्ट लेकर नए मतदाताओं के जनधन अकाउंट खुलवाएंगे. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हर युवा का जनधन अकाउंट खुलवाना है. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खोलने का (Jan Dhan Account In Himachal) काम भी तेज गति से नहीं हुआ है. एक लाख में से केवल 24 हजार लोगों के ही जनधन खाते खुल पाए हैं. अभी तक हिमाचल में केवल 17.57 लाख लोगों के ही जनधन अकाउंट हैं. पिछले पांच सालों से प्रदेश में किसी भी बैंक की एक भी नई शाखा नहीं खुल पाई है.
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने हिमाचल के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन उन्होंने कहा कि 4 ग्रामीण क्षेत्र बैंकिंग ढांचे से नहीं जुड़े हैं. अब इन गांवों में बैंक संवाददाताओं से अनुरोध किया है कि वह इन गांवों में दिन में 4 घंटे बैठकर काम करेंगे. यह पहल इन गांवों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ेगा.
नाबार्ड की सहायता से प्रदेश में चलेगी वित्त जागरूकता वैन: प्रदेश में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए नाबार्ड की सहायता से सभी जिलों में वैन चलाई जाएगी. हर जिले में नाबार्ड वैन उपलब्ध करवाएगा और कोऑपरेटिव बैंक और रूरल बैंक के अधिकारी इन वैन के (Central Government Schemes in Himachal) माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि हम ब्लॉक स्तर पर वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए 12 जिलों के लिए 12 वैन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमने 30 सितंबर तक सभी के लिए बैंक खातों को खोलने के लिए अभियान शुरू किया है और इस अभियान के अंतर्गत हमारा ध्यान नए मतदाताओं पर रहेगा.
किसानों की आय बढ़ाने पर काम: वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन और मत्स्यपालन की योजनाओं को एकीकृत करके किसानों तक पहुंचना चाहिए. ताकि किसानों को खेती के अलावा इन व्यवसायों से भी लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन सरकार, जनता की चहुंमुखी समृद्धि के लिए काम कर रहा है. आने वाले समय में हिमाचल में सुनहरे दिन देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पुलिस अधिकारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा, इतना मिलेगा अब