रामपुर: सिराज क्षेत्र निरमंड में समुद्री तल से लगभग 2086 मीटर की ऊंचाई पर प्रकृति की आभा में स्थित सुंदर स्थल बागा सराहन अब जल्द ही खजियार की भांति पर्यटक के विश्व मानचित्र पर उतरेगा. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है.
समाजसेवी व प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रेम ठाकुर ने बताया कि बागा सराहन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होंने इसकी प्रस्तावना को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास रखा था. मुख्यमंत्री का आश्वासन मिलने के बाद पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है.
प्रेम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग को जल्द इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें यहां पर्यटकों के लिए बिजली, पानी, शौचालय, मैदान को सौर ऊर्जा से चकाचौंध करना, मैदान में पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, रेस्टोरेंट की सुविधा और पार्क की पर्याप्त व्यवस्था शामिल होगी.
ठाकुर ने कहा कि बागा सराहन में पर्यटन विकास को जांचने के लिए हाल ही में पर्यटक विभाग सहित विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने यहां पर निरीक्षण किया. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द सरकार को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि बागा सराहन में पर्यटन व्यवसाय विकसित होने से क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को घर पर ही रोजगार के साधन मुहैया होंगे और इससे यहां के ग्रामीणों की स्थिति भी सुदृढ़ होगी.