शिमला: प्रदेश के 6 अन्य कॉलेजों में इस सत्र से रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जाएंगे. इन कॉलेजों में बीवॉक कोर्स शुरू करने को लेकर प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में प्रदेश के 12 कॉलेजों में टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलटी मेनेजमेंट और रिटेल मेनेजमेंट के कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं.
हिमाचल में अब कुल 18 कॉलेजों में बीवॉक कोर्स पढाए जाएंगे
प्रदेश के अब कुल 18 कॉलेजों में बीवॉक कोर्स पढाए जाएंगे, क्योंकि इस सत्र से 6 अन्य कॉलेजों में बीवॉक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग की अधिसूचना में राजकीय कन्या महाविद्यालय आरकेएमवी , रोहड़ू के सीमा कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय हरिपुर जिला कुल्लू, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, राजकीय महाविद्यालय आनी, राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ शामिल हैं.
नई शिक्षा नीति के तहत व्यवसायिक शिक्षा को मिलेगा बढावा
नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में पहले नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक वोकेशनल कोर्स पढाए जाते थे, लेकिन अब नई शिक्षा नीति के तहत छठी कक्षा से वोकेशनल विषयों को पढाने का प्रावधान है. छात्रों को रोजगार के अवसरों के लिए व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है. वोकेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट भी करवाई जाती है.
इन कॉलेजों से पास आउट हुआ पहला बैच
वहीं, प्रदेश के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस कॉलेज संजौली, जीसी नुरपुर, चंबा, नाहन, रामपुर, धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, सोलन बिलासपुर और ऊना कॉलेजों से पहला बैच पासआउट हो गया है. जिसमें 30 फीसदी छात्रों की कैंपस प्लेसमेंट हुई है. प्रदेश उच्चतर शिक्षा अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान ने बताया कि प्रदेश के छह कॉलेजों में इस सत्र से बी-वॉक कोर्स शुरू होंगे, इसलिए कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आईजीएमसी की इमरजेंसी लैब होगी हाईटेक...मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं