शिमला: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने (Indu Goswami in HPU) विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार की उपस्थिति में हिमाचल विश्वविद्यालय में भारत रत्न एवं देश के (Good Governance Day celebrated in HPU) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इंदु गोस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन की प्रतिमा थे (Atal Bihari Vajpayee Jayanti ) और अटल जी को पूरा देश व सभी राजनीतिक दल पसंद करते थे. उनका तो विपक्ष भी कायल था यह अपने आप में ही ऐतिहासिक हैं.
इंदु गोस्वामी ने कहा (Indu Goswami on atal vajpayee) कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सशंकाल में भारत को नई दिशा दी और पूरे विश्व में भारत की छवि को नई पहचान दी. कांग्रेस सरकार के समय देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा था. देश में भ्रष्टाचार और कुसाशन का बोल बाला था, उस समय अटल जी के विचारों न देश को नई दिशा दी. देश की जनता में सुशासन के प्रति विश्वश स्थापित करने का बड़ा काम (atal bihari vajpayee political carrier) अटल सरकार ने किया. इंदु गोस्वामी ने कहा अटल जी ने देश को पारदर्शी एवं ईमानदार सरकार दी. देश की छवि सुधारने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश से बिचौलियों की प्रथा को समाप्त किया, यह सच में सुशासन का एक बड़ा उदाहरण है.
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चमन लाल गुप्ता ने (Good Governance Day celebrated in HPU) भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर एक वक्तव्य व्यक्त किया. कुलपति सिकंदर कुमार ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का समर्ण किया. वहीं, विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए नए आवासीय भवन बनाने के लिए राज्यसभा सांसद को प्रार्थना पत्र भी सौंपा.
ये भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: मंडी में भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, वाजपेयी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प